सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में आइस स्केटर मयूरी भंडारी ‘पद्मावत’ के गाने ‘घूमर’ पर डांस कर रही हैं। मयूरी ने इसके साथ लिखा कि ‘पद्मावत’ के रिलीज़ के सम्मान में उन्होंने आइस स्केटिंग करते हुए घूमर पर परफॉर्मेंस दी। वहीं, अमेरिका में 28 जनवरी को बॉस्केटबॉल मैच से पहले चीयरलीडर्स ने ‘घूमर’ गाने पर डांस किया था।
via :inshorts