Home India मिरिक में भी सड़क पर उतरे गोरखालैंड समर्थक मिरिक में भी सड़क पर उतरे गोरखालैंड समर्थक By Khabar Samay - June 18, 2017 315 0 अलग राज्य गोरखालैंड की मांग में मिरिक में भी सैकड़ों मोर्चा समर्थक सड़क पर उतर गए हैं. रैली में काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. वी वांट गोरखालैंड के नारे से पूरा मिरिक शहड़ गूंज उठा.