क्रिसमस के अवसर पर ‘वी थ्री’ इवेंट्स व इनोवेशन की ओर से एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. प्रदर्शनी में डिजाइनर साड़ी, सूट, फैशनेबल गहने, बच्चों के कपड़े, फैशनेबल बैग, जूते आदि प्रदर्शित किये जायेंगे. इस अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न खेलकूद कार्यक्रम और बच्चों के लिए एक फैशन शो व रैंप वाक का आयोजन किया जायेगा.
रैंप पर चलने के अलावा, बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए एक कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा.
3 साल से लेकर 13 साल तक के बच्चे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपना नाम दिए गए नंबर पर कॉल कर पंजीकरण करा सकते हैं.