उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा का शुक्रवार को घोषित किए परिणाम में एटा जिले में दो सगी बहनों ने हाईस्कूल और इंरमीडिएट परीक्षा में जिला में टॉप किया हैं। शायद यह पूरे उत्तर प्रदेश में ऐसा पहला मामला है जिसमे दो सगी बहनो ने हाई स्कूल और इंटर में जिला टॉप किया है। एटा जिले की अलीगंज तहसील में प्राइमरी स्कूल के शिक्षक अशोक कुमार के घर में दोहरी खुशी उस समय आई जब उनकी बड़ी बेटी युक्ता यादव ने इंटर की परीक्षा में 93.60 फीसदी अंक हांसिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि युक्त की छोटी बहन श्रष्टि ने भी हाईस्कूल की परीक्षा में 93.67 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया दोनों बहने अलीगंज के आर डी इंटर कॉलेज की छात्राएं हैं । अशोक के दो बेटिया और एक बेटा हैं। बेटा सबसे बड़ा है और आगरा से बीएससी कर रहा हैं। इंटर और हाईस्कूल में जिला टॉप करने वाली युक्ता और श्रष्टि यादव अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार माता पिता और शिक्षको को देती है। दोनों बहने स्कूल की पढ़ाई के अतिरिक्त घर में भी आठ से 10 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करती थी। उनके पास बायोलोजी हैं इसलिए वे एक डॉक्टर बनना चाहती हैं। हाईस्कूल में जिला टॉप करने वाली युक्ता की सगी बहन श्रष्टि भी अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजन और गुरुजन और कड़ी मेहनत को देती हैं। वे कहती हैं कि रोज शाम को स्कूल के अतिरिक्त भी घर पर पढ़ाई करती थी। वे आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं जबकि युक्ता मेहनत कर डॉक्टर बनना चाहती है। यूपी बोर्ड के परिणाम घोषित होने से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का असर साफ़ देखने को मिल रहा है। परिणाम में एटा जिले में इंटर में प्रथम 10 टॉपर में से सभी लडकियां है और हाईस्कूल में भी प्रथम 10 टॉपर में से 8 लडकिया हैं। ख़ास बात यह भी है कि इंटर में जिले में प्रथम 10 टॉपर में से 7 छात्राएं आर डी इंटर कॉलेज अलीगंज एटा की हैं और इसी प्रकार हाईस्कूल में प्रथम 10 टॉपर में से पहली,पांचवी और दसवी रैंक में तीन लड़किया आर डी इंटर कॉलेज अलीगंज एटा की हैं।