रीजनल स्पोर्ट्स कंट्रोल (ईस्टर्न रीजन)की पहल पर 3 दिसंबर से लेकर 7 दिसंबर तक कंचनजंघा स्टेडियम में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन सोमवार को भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया किया। इस टूर्नामेंट में कई फुटबॉल की टीमें हिस्सा ले रही है। उद्घाटन के बाद भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कफ्तान वाईचुंग भूटिया ने कहा कि वे आज यहाँ बतौर गेस्ट के रूप में यहाँ आये हैं। उन्होंने कहा एयर अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से हर साल इस तरह की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा यहाँ आकर उन्हें काफी खुशी हो रही है। श्री भूटिया ने कहा टूर्नामेंट में छह जोन की टीमें हिस्सा ले रही है। उन्होंने सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम को फुटबॉल के लिए बढ़िया स्टेडियम बताया।