भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती मोहदीपुर इलाके में बीएसएफ ने अभियान चलाकर बांग्लादेशी नोटों से भरे एक पैकेट जब्त किया. जब्त बांग्लादेशी रुपयों का भारतीय मूल्य आठ लाख 55 हज़ार 660 रूपए है. बीएसएफ ने जब्त विदेशी मुद्राओं को मालदा मोहदीपुर कस्टम के हाथों सौंप दिया.