सिलीगुड़ी : सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग को सिक्किम विश्वविद्यालय की ओर से आज डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया. सिक्किम विश्वविद्यालय में आज रंगारंग कार्यक्रम के बीच चामलिंग का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. विश्वविद्यालयके उपकुलपति ने चामलिंग को यह सम्मान प्रदान किया.
इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी प्रोफेसर व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उल्लेखनीय है की पवन कुमार चामलिंग सिक्किम विश्वविद्यालय के प्रमुख रेक्टर हैं.