सिलीगुड़ी नगर निगम और आठ नम्बर वार्ड कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में आज वार्ड पार्षद खुशबु मित्तल के कार्यालय के पास एक ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण शिविर का आयोजन हुआ। निगम के ट्रेड लाइसेंस एम आईसी कमल अग्रवाल भी शिविर में मौजूद थे। इधर बड़ी संख्या में स्थानीय व्यवसायियों ने ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण कराया।पार्षद खुशबू मित्तल ने बताया कि गतवर्ष भी हमने यह शिविर ने लाइसेंस नवीनीकरण कराया था। इस बार यह संख्या 400 के पर हो जाएगी। इस शिविर के दौरान वार्ड सचिव सीताराम डालमिया, शशी जैन,रीना मण्डल,सुमन लड्डा,नवीन भूपाल,मनोज गोयल, बिनोद अग्रवाल,घनश्याम मालपानी,तथा पंकज प्रसाद मुख्य रूप से सक्रिय थे।