December 9, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

आखिरी सांस तक बंगाल में NRC लागू नहीं होने दूंगी: ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के दो दिनों के दौरे के आज दूसरे दिन कूचबिहार के रासमेला मैदान में आयोजित एस आई आर विरोधी एक रैली को संबोधित करते हुए मंच से भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने SIR और NRC को एक ही तराजू में तौलते हुए बंगाल की जनता को आश्वस्त किया. कहा कि मेरे जीते जी बंगाल में एनआरसी लागू नहीं होने दूंगी. यहां कोई भी डिटेंशन कैंप बनने नहीं दूंगी.

ममता बनर्जी ने शेरनी की तरह दहाड़ते हुए भाजपा और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि SIR और NRC एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. यह बंगाल की नागरिकता तथा सामाजिक सौहार्द को कमजोर करने की बीजेपी की साजिश है. लेकिन मैं बीजेपी को इस साजिश में कामयाब होने नहीं दूंगी. उन्होंने कहा कि SIR प्रक्रिया संपन्न करने में दो महीने नहीं बल्कि 2 साल का समय चाहिए. नागरिकों को क्यों बार-बार अपनी नागरिकता साबित करनी पड़ रही है!

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि केंद्र की ओर से बंगाल को कोई मदद नहीं मिल रही है. हमें केंद्र की भीख नहीं चाहिए. हमें हमारा हिस्सा चाहिए. केंद्र ने मनरेगा का पैसा रोक रखा है. ममता बनर्जी इतने गुस्से में थी कि मंच पर ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए ताजा नोटिस को फाड़ दिया और कहा कि हमें आपकी दया नहीं चाहिए. हमें हमारा अधिकार चाहिए!

ममता बनर्जी ने परोक्ष रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि असम से बंगाल के लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है. एक राज्य दूसरे राज्य के मामले में भला कैसे दखल दे सकता है. यह असंवैधानिक है. ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र बंगाल का माहौल खराब करना चाहता है. उन्होंने केंद्र पर बंगाल को अस्थिर करने, फंड रोकने और राजनीतिक साजिश करने का आरोप लगाते हुए जनता से सावधान रहने के लिए कहा.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा बंगाल के लोगों को SIR के नाम पर डराना चाहती है. लेकिन आपको डरने की जरूरत नहीं है.मेरे जीते जी केंद्र सरकार और भाजपा आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है. ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा सीबीआई और दूसरी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. भाजपा चुनाव में धन बल की राजनीति करना चाहती है. उन्होंने लोगों को इनसे सावधान रहने के लिए कहा.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इससे पहले सोमवार को कूचबिहार जिले में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे सीमावर्ती जिले में अधिक सक्रिय और प्रोएक्टिव दृष्टिकोण अपनाएं. उन्होंने यहां के लोगों को मिले एनआरसी संबंधित नोटिस और सीमा सुरक्षा के मामले पर जमकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा था.उन्होंने अधिकारियों से सख्ती के साथ कार्रवाई करने का आग्रह किया और कहा कि यह हिंसा के लिए नहीं, बल्कि सक्रिय निगरानी और सुरक्षा के लिए है. उन्होंने कहा था कि अधिकारियों को डरपोक नहीं होना चाहिए. मैं आपसे हिंसा करने के लिए नहीं कह रही लेकिन आपको प्रो एक्टिव होना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *