आज से लेकर कल तक एनजेपी स्टेशन अथवा सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित बस अड्डे से अगर आप कोलकाता जाने की सोच रहे हैं तो दो-तीन दिनों तक यात्रा से बचना ही अच्छा होगा. क्योंकि कोलकाता में आयोजित होने वाली तृणमूल कांग्रेस की शहीद रैली के लिए सिलीगुड़ी से सरकारी बसों के अलावा प्राइवेट बसें और ट्रेन खचाखच भर रही है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस पर यह सवाल उठाया जा रहा है कि पार्टी की ओर से सरकारी बसों की सेवाएं क्योंकि ली जा रही है.
सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल के यात्रियों की मुश्किल बढ सकती है. क्योंकि मिली जानकारी के अनुसार तृणमूल कांग्रेस द्वारा 21 जुलाई की रैली के लिए उत्तर बंगाल बस परिवहन निगम की 118 बसें किराए पर ली गई हैं. पार्टी ने सिलीगुड़ी में भी 25 बसों को किराए पर लिया है. इन बसों में तृणमूल समर्थक कोलकाता के लिए रवाना हो रहे हैं. इससे परिवहन व्यवस्था पर संकट आना तय है. इसलिए अगर दो-चार दिनों तक कोलकाता अथवा उत्तर बंगाल में कहीं आने जाने के लिए आपको बस की कमी का सामना करना पड़े तो आश्चर्य मत करिएगा.
हालांकि एनबीएसटीसी के चेयरमैन पार्थ प्रतिम राय सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल के लोगों को आश्वस्त करते हैं कि उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए बसों की कोई कमी नहीं होगी. जो बसे ली गई है, वह रिजर्व बसे हैं. इसलिए सामान्य यात्रियों को कोई भी असुविधा नहीं होगी. नियमित रूप से चलने वाली बसें नियमित रूप से ही चलेंगी. कोलकाता में हर साल 21 जुलाई को शहीद रैली मनाई जाती है. इस रैली में भाग लेने के लिए राज्य के कोने-कोने से पार्टी कार्यकर्ता और टीएमसी नेता अपने समर्थकों के साथ पहुंचते हैं. इसकी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है. राज्य के कोने-कोने से तृणमूल कांग्रेस के समर्थक और नेता कोलकाता पहुंचने लगे हैं.
तृणमूल कांग्रेस की शहीद रैली को लेकर सिलीगुड़ी और पहाड़ से अनेक कार्यकर्ता आज शाम को ही ट्रेन से रवाना हो जाएंगे. इसलिए अगर आज और कल आप कोलकाता जाने की सोच रहे हैं तो दो दिनों तक एनजेपी से होकर कोलकाता जाने वाली रेलगाड़ियां में अधिक भीड़भाड़ देखने को मिल सकती है. सिलीगुड़ी में शहीद रैली को लेकर पिछले दिनों तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से एक विशाल बाइक रैली निकाली गई थी. सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के कई स्थानीय नेता कोलकाता जा रहे हैं. नेताओं में शंकर मालाकार, पापिया घोष, छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष तन्मय तालुकदार भी शामिल हैं.
अगर आप सिलीगुड़ी में रहते हैं, तो सिलीगुड़ी से कूचबिहार, तूफानगंज, जलपाईगुड़ी, मालदा, रायगंज आदि इलाकों में जाने के लिए बसों की कमी का सामना करना पड़ सकता है. सिलीगुड़ी में भी यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. बर्दवान रोड पर यह देखा जा सकता है, जहां सिलीगुड़ी से रोजाना पैसेंजर जलपाईगुड़ी कूचबिहार, अलीपुरद्वार की ओर जाते हैं. TMC के जिला अध्यक्ष संजय टिबड़ेवाल कहते हैं कि हालांकि पार्टी ने बहुत सी बसों की पहले से व्यवस्था कर रखी है, इसलिए यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं होगी.
नेता चाहे कुछ कहें, लेकिन अगले दो-तीन दिनों तक परिवहन व्यवस्था जरूर चरमरा सकती है. इसलिए सोच समझ कर कहीं यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बनाएं.