August 11, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

जान से मारने की धमकी !

प्रेमानंद महाराज को मिली ‘गला काटने’ की धमकी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल!


आप सभी जो सोशल मीडिया से जुड़े हैं, तो इन्हें ज़रूर जानते होंगे — वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज। अपने बेबाक प्रवचनों और सटीक बातों से हमेशा चर्चा में रहने वाले संत इस बार एक ऐसी वजह से सुर्खियों में हैं, जिसने सभी को चौंका दिया है।

दरअसल, संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी दी गई है — वो भी खुलेआम सोशल मीडिया पर!
मध्य प्रदेश के सतना जिले के रहने वाले एक युवक ने फेसबुक पर ऐसी पोस्ट कर दी, जिसे पढ़कर हर कोई हैरान रह गया। युवक ने लिखा — “मेरे घर के बारे में बोलता तो प्रेमानंद होता या कोई और, मैं उसका गला काट देता।”

ये मामला तब भड़का जब महाराज का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने युवाओं को नैतिक और मर्यादित जीवन जीने की सलाह दी थी। उन्होंने बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, बार-बार होने वाले ब्रेकअप-पैचअप की आदत पर चिंता जताई थी और इसे समाज के लिए हानिकारक बताया था। बस, इतना कहना सतना के शत्रुघ्न सिंह नामक युवक को नागवार गुजरा और उसने गुरुवार को यह आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।

सोशल मीडिया पर धमकी भरी यह पोस्ट आग की तरह फैल गई। रीवा और सतना जिलों के श्रद्धालुओं से लेकर कई सामाजिक संगठनों तक में आक्रोश फैल गया। लोग सड़कों से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आरोपी की गिरफ्तारी और उस पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।

सतना के पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने कहा — “अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन शिकायत आते ही नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

धार्मिक संगठनों का कहना है कि संतों और गुरुओं के खिलाफ इस तरह की भाषा समाज में नफरत फैलाती है। उनका मानना है कि कानून को तुरंत ऐसे मामलों में दखल देकर मिसाल कायम करनी चाहिए।

गौरतलब है, संत प्रेमानंद महाराज हमेशा अपने साफ और सीधे विचारों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक प्रवचन में उन्होंने कहा था — “भगवान की भक्ति जरूरी है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है अपने सांसारिक कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना। जो लोग केवल भक्ति के नाम पर जिम्मेदारियों से भागते हैं, वे सच्चे भक्त नहीं बल्कि आलसी और कामचोर होते हैं।”

आज उनका यही स्पष्ट बोल एक बार फिर सोशल मीडिया पर बहस का केंद्र बन गया है — और सवाल उठ रहा है कि क्या सोशल मीडिया की आज़ादी का मतलब किसी को धमकी देने की छूट है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *