SIR प्रपत्र जमा देने या लेने का समय खत्म होने के साथ ही पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है. अब 16 दिसंबर को मतदाता ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन चुनाव आयोग के द्वारा किया जाएगा. इस सूची में आप अपना नाम देख सकते हैं. अगर ड्राफ्ट सूची में आपका नाम शामिल नहीं है तो आपके लिए चिंता की बात हो सकती है.लेकिन घबराने की बात नहीं है.
चुनाव आयोग आपको एक बार फिर मौका दे सकता है. अगर आपका नाम तालिका से हटाया गया है तो वापस मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए आप उचित कागजात पेश कर सकते हैं. जैसा कि चुनाव आयोग ने आरंभ में ही स्पष्ट कर दिया था कि आपके पास 11 दस्तावेजों में से एक दस्तावेज अथवा एक से अधिक दस्तावेज जरूर होने चाहिए. जैसे जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जमीन का खतियान,पुरानी पासबुक, जीवन बीमा इत्यादि.
जिन मतदाताओं के माता-पिता की उम्र में असामान्य अंतर दिखेगा, चुनाव आयोग की ओर से उन्हें भी नोटिस भेजा जा सकता है. चुनाव आयोग उन सभी मतदाताओं को समन भेजेगा, जिनका विवरण 2002 की मतदाता सूची से मेल नहीं खाता अथवा जिनके माता-पिता की उम्र में 15 साल अथवा उससे अधिक का असामान्य अंतर पाया गया है ,ताकि मतदाता सूची की प्रमाणिकता को सुनिश्चित किया जा सके.
अगले हफ्ते से हियरिंग का काम शुरू हो जाएगा. ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 57,207 मतदाताओं को अनकलेक्टेबल अथवा Untracebal की कैटेगरी में रखा गया है. इनमें से 24, 14, 750 मृतक, 11,57,00 से अधिक लापता, 19,89, 914 मतदाता दूसरी जगह स्थानांतरित हो चुके हैं, 13,05,627 जिनके नाम कई जगह दर्ज हैं और 11,57,000 से अधिक जिनके फॉर्म विभिन्न कारणों से एकत्र नहीं हो पाए हैं.
चुनाव आयोग कार्यालय की ओर से आपको फोन किया जा सकता है.चुनाव आयोग पूछ सकता है कि आपका नाम मतदाता सूची से क्यों नहीं हटाया जाए. अगर आप वास्तविक मतदाता हैं तो अपने दस्तावेज तैयार रखें. सिलीगुड़ी और आसपास के मतदाताओं के दावे के निष्पादन के लिए 28 केंद्र बनाए गए हैं. आप अपने नजदीकी केंद्र में आकर क्लेम कर सकते हैं. सिलीगुड़ी विधानसभा और फांसी देवा विधानसभा क्षेत्र में 10-10 और माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में आठ केंद्र तैयार किये जा रहे हैं.
आप 16 दिसंबर से लेकर 16 जनवरी तक क्लेम कर सकते हैं. SIR के पहले चरण का काम पूरा होने के बाद अब सभी की निगाहें 16 दिसंबर को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची पर टिकी हैं. सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के लोग अत्यंत बेसब्री से ड्राफ्ट मतदाता सूची का इंतजार कर रहे हैं.राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता भी 16 दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद ही उनके जोड़-तोड़ और गुणा भाग शुरू होगा और फिर शुरू होगी राजनीति.
चुनाव आयोग ने उत्तर बंगाल के सभी जिलों को सख्त निर्देश दे रखा है कि किसी भी तरह से फर्जी, दोहरी तथा मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल न होने पाए और पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी रखा जाए.
