₹50 से लेकर ₹150 तक बनने अथवा अपडेट के लिए आधार कार्ड अब एक अक्टूबर से महंगा हो गया है. आधार अपडेट के लिए अलग-अलग चार्ज लिए जाते हैं, जो ₹50 से लेकर 150 रुपए तक है. लेकिन यूआइडीएआइ ने अपडेशन का चार्ज बढ़ा दिया है. इसलिए अगर आप अपने परिवार में किसी सदस्य का अथवा खुद अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना चाहते हैं तो अलग-अलग अपडेशन के लिए आपको अलग-अलग चार्ज देने होंगे.
भारतवर्ष में रहने वाले हर एक व्यक्ति के लिए आधार कार्ड जरूरी हो गया है.जिसके पास आधार कार्ड नहीं है, उसे अपनी नागरिकता प्रमाणित करने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. आधार कार्ड से सरकारी सेवा का लाभ मिलता है. बैंक, पासपोर्ट, निवास, पेंशन, सब्सिडी, सब जगह आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होती है.
आपने आधार कार्ड बहुत पहले ही बनवा लिया हो, लेकिन उसको अपडेट नहीं करवाया है तो भी आपके लिए मुश्किल हो सकती है. अगर आपका पता बदला हो तो आपको अपना आधार कार्ड अपडेट करवा लेना चाहिए. यह हर समय आपके काम आएगा. आधार कार्ड के बहुत लाभ हैं. स्कॉलरशिप, सब्सिडी ,पेंशन या किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ लेना है तो अपना आधार अपडेट रखें.
अगर आप अपना आधार कार्ड अपडेट करवाने आधार सेंटर जा रहे हैं तो आपको बता दें कि चार्ज महंगा हो गया है. अक्टूबर से पहले तक यूआईडीएआई के द्वारा ₹50 में updation का काम होता था. अब उसके लिए 75 रू आपको चुकाने होंगे. इस तरह से जिस कार्ड अपडेशन लिए आपको ₹100 देना होता था, अब 125 रुपए आपको देने होंगे.इसी तरह से 75 रुपए की जगह अब ₹90 लगेगा.
यूआइडीएआइ ने आज भी बच्चों के लिए यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई है. अगर कोई भी व्यक्ति बायोमेट्रिक अथवा फोटो बदलवाने के लिए आधार सेंटर जाता है तो उसे ₹100 की जगह 125 रुपए देने होंगे. लेकिन वहीं एक बच्चा अथवा 18 साल से कम उम्र का कोई नौजवान ऐसा करने के लिए जाता है तो उसे ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
अगर आपके घर में 5 से 7 साल के बीच बच्चा है तो फटाफट उसका बायोमैट्रिक अपडेट करवा दें. इसके लिए आपको किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लगेगा. जबकि जिनकी आयु 15 से 17 साल के बीच है तो उनके ऑपरेशन के लिए यूआईडीएआई के द्वारा एक बार फ्री का मौका दिया जाता है. यूआइडीएआइ यह सुविधा इसलिए बच्चों को मुफ्त उपलब्ध करवाती है ताकि अभिभावक अपने बच्चों का मुफ्त में बायोमैट्रिक अपडेट करवा सके.
आइए एक नजर इस पर डालते हैं कि 1 अक्टूबर से आपको आधार केंद्र में विभिन्न आधार संबंधित कार्यों के लिए कितने चार्ज देने होंगे. आधार में नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल, जन्मतिथि अथवा लिंग बदलना है तो इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा,अगर आप इसे बायोमैट्रिक अपडेट के साथ करते हैं तो. लेकिन सिर्फ Demographic अपडेट करना है तो इसके लिए 75 रुपए देने होंगे. पहले यह ₹50 में होता था.
इसी तरह से 14 जून 2026 तक अगर आप अपने आधार में पहचान और एड्रेस प्रूफ से संबंधित दस्तावेज अपडेट करना चाहते हैं तो यह अपडेशन माय आधार पोर्टल से बिल्कुल मुफ्त होगा. जबकि आधार सेंटर जाने पर इसके लिए ₹75 देने होंगे. अगर आप अपने घर पर ही आधार अधिकारी को बुलाते हैं तो इसके लिए ₹700 चुकाना होगा. एक व्यक्ति के साथ अनेक व्यक्ति घर पर ही आधार अपडेट करवाते हैं तो पहले व्यक्ति के लिए ₹700 और बाकी हर एक सदस्य के लिए ₹350 चुकाने होंगे.