सिलीगुड़ी और पूरा बंगाल छठ पूजा में लगा हुआ है. नदियों के घाट सजाए जा रहे हैं. जहां छठ व्रती नदी के जल में खड़े होकर भगवान भास्कर को जल अर्पित करेंगे. इसी बीच मौसम विभाग की ओर से उत्तर बंगाल के लिए एक डरावनी खबर मिल रही है. छठ पूजा के दिन यानी रविवार से ही उत्तर बंगाल का मौसम बदल सकता है और बारिश के आसार बन रहे हैं. बारिश भी कोई हल्की फुल्की नहीं होगी. यह बेजोड़ हो सकती है.
ऐसे में नदी के किनारे घाट पर खड़े होकर भगवान सूर्य को जल अर्पित करना छठ व्रतियों के लिए अत्यंत कष्ट कर हो सकता है. अगर नदी में जल बढा तो, प्रशासन के भी दिशा निर्देश लागू होने और छठव्रतियों को उनका पालन करना पड़ सकता है. रविवार से यहां बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं.
कल तक स्पष्ट नहीं था कि साइक्लोन बंगाल को कितना प्रभावित कर सकता है. लेकिन मौसम विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में उठ रहे चक्रवाती तूफान का असर बंगाल पर भी होने जा रहा है. समझा जाता है कि उसके परिणाम स्वरूप चक्रवात मंथा बंगाल में व्यापक असर दिखा सकता है. यह बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हो रहा है.
मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर बंगाल में भारी बारिश हो सकती है. जबकि दक्षिण बंगाल में भी हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है. मिली जानकारी के अनुसार जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों के कुछ इलाकों में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. चक्रवात मंथा कोलकाता और दक्षिण बंगाल के कई जिलों में मंगलवार से व्यापक असर डाल सकता है. इसलिए मौसम विभाग की ओर से दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों के नागरिकों के लिए सतर्कता जारी की गई है.
यह तूफानी बारिश रविवार से ही शुरू हो जाएगी. हालांकि रविवार को उसका प्रभाव कम होगा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण 24 परगना, पूर्व तथा पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में छिटपुट बारिश हो सकती है, जो धीरे-धीरे मंगलवार तक मूसलाधार बारिश के रूप में तब्दील हो सकती है. भारी बारिश वाले जिलों में कोलकाता, हावड़ा, हुगली ,उत्तर 24 परगना तथा झाड़ग्राम भी शामिल है.
क्योंकि यह चक्रवाती तूफान है. इसलिए बारिश के साथ तूफानी हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो सकता है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले बुधवार को हावड़ा, झाड़ग्राम, उत्तर तथा दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में भारी बारिश के आसार हैं.
बृहस्पतिवार को कोलकाता व कुछ अन्य जिलों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि उत्तर बंगाल में भारी बारिश होगी. उत्तर बंगाल के दो जिले जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार भारी बारिश से ज्यादा प्रभावित होंगे. इन जिलों के नागरिकों को सतर्क किया जा रहा है.
मौसम विभाग की ताजा अपडेट में जो बात निकल कर सामने आ रही है, उसके अनुसार बंगाल में छठ पूजा बारिश के बीच हो सकती है.हालांकि छठ पूजा संपन्न होने के बाद चक्रवाती तूफान व्यापक असर डाल सकता है.
