हर साल की तरह इस साल भी खबर समय की पारंपरिक प्रस्तुति कलमकार खूब शानदार रही. इस बार खबर समय ने लीक से हटकर कार्यक्रम को एक नया आयाम दिया, जिसकी शहर में चर्चा हो रही है. यह कार्यक्रम अपेक्षा के अनुकूल काफी शानदार रहा. कार्यक्रम में सिलीगुड़ी, पहाड़, तराई तथा आसपास के जिलों के प्रतिभागी उपस्थित थे. उन्होंने अपनी विशेष प्रस्तुति से मंच का समां बांध दिया.
सेवक रोड स्थित उत्तर बंग मारवाड़ी पैलेस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.खबर समय के संपादक श्री संजय शर्मा के नेतृत्व में इसकी तैयारी काफी समय से चल रही थी. पहली बार यह कार्यक्रम वृहद फलक पर किया गया, जहां प्रतिभागियों को मंच पर आने से पहले उन्हें ऑडिशन से दो चार होना पड़ा था. इन प्रतिभागियों ने अपनी तैयारी तथा जज्बे से दर्शकों को विभोर कर दिया. यह कार्यक्रम संध्या 7:00 बजे शुरू हुआ और रात्रि 9:00 बजे तक चला.
कार्यक्रम में 22 प्रतियोगियों को अवसर प्रदान किया गया था. दर्शकों तथा निर्णायक मंडली ने उनकी प्रस्तुति को खूब सराहा तथा उन्हें भविष्य में एक उत्कृष्ट कलमकार बनने के लिए प्रोत्साहित भी किया. सभी प्रतिभागियों को खबर समय की ओर से मोमेंटो प्रदान किए गए. यह कार्यक्रम तीन कैटेगरी में बाटा गया था. इनमें जूनियर, सीनियर और सोशल मीडिया के क्रिएटर भी शामिल थे. जूनियर कैटेगरी में सिलीगुड़ी के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने स्वरचित कविताएं कीं. इनमें नारायणा स्कूल, डीपीएस स्कूल, दून हेरिटेज, सिलीगुड़ी मॉडल स्कूल, सिलीगुड़ी कॉलेज आदि के छात्र-छात्राएं शामिल थे.
खबर समय के इस विशेष आगाज के गवाह बनने वालों में मुख्य अतिथि आईजी एसएसबी फ्रंटियर सिलीगुड़ी श्री व॔दन सक्सेना और बिहार सरकार से राजकीय सम्मान और भारत सरकार से राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त विशिष्ट अतिथि शिक्षिका व कवियत्री निधि चौधरी जी शामिल थीं. विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन श्री दिलीप दुग्गड़ उपस्थित थे.
कार्यक्रम में प्रसिद्ध व्यंग्यकार व स्तंभकार श्री महावीर चाचान की उपस्थिति तथा उन्हें आजीवन उपलब्धि सम्मान देकर खबर समय धन्य हो गया. कार्यक्रम के सह आयोजकों में रेडियो मिर्ची, जिगा लाइट के अलावा बैंकिंग पार्टनर, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एजुकेशन पार्टनर्स जैसे नॉर्थ प्वाइंट रेजिडेंशियल स्कूल, लिटिल एंजेल्स स्कूल, सिलीगुड़ी मॉडल हाई स्कूल आदि शामिल थे.
जूरी मंडल में मंच पर डॉक्टर अजय कुमार साव, एसोसिएट प्रोफेसर सिलीगुड़ी कॉलेज, श्रीमती अर्चना शर्मा, हिंदी बालिका विद्यापीठ सिलीगुड़ी की प्राचार्या, सिलीगुड़ी के प्रख्यात शायर नेतृ्ल्लाह नूरी तथा मिमिक्री आर्टिस्ट सिद्धांत लामा उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन श्री संजय शर्मा तथा खबर समय की टीम के द्वारा किया गया. कार्यक्रम का आरंभ दीप जलाकर किया गया था. कार्यक्रम में मिमिक्री आर्टिस्ट सिद्धांत लामा ने बीच-बीच में बॉलीवुड के कुछ प्रसिद्ध अभिनेताओं की जीवंत मिमिक्री करके दर्शकों को पेट पकड़कर हंसने के लिए मजबूर कर दिया.
मालूम हो कि खबर समय के संपादक श्री संजय शर्मा की परिकल्पना कलमकार पिछले 8 सालों से सिलीगुड़ी और आसपास के नवोदित कवियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर व मंच प्रदान कर रही है.

