September 5, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

ऊमस व गर्मी से बेहाल सिलीगुड़ी को बारिश से मिली राहत!

यूं तो सिलीगुड़ी में छिटपुट बारिश हो जाती है, लेकिन जितनी बारिश होती है, उससे ज्यादा ऊमस और गर्मी बढ़ जाती है. पिछले तीन-चार दिनों से सिलीगुड़ी का मौसम कुछ ऐसा ही था. लेकिन आज दोपहर बाद हुई बारिश ने सिलीगुड़ी को ऊमस व गर्मी से राहत दिलाई है.

बारिश की रंगत आज सुबह से ही थी. आसमान में बादल थे. लेकिन यह बादल बरस जाएंगे, ऐसा लग नहीं रहा था. क्योंकि उससे पहले भी बादल आ रहे थे, जा रहे थे. लेकिन वर्षा नहीं हो रही थी. या बहुत कम बारिश होने से गर्मी और ऊमस बढ़ गई थी. इस बीच मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार आज से सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल में छिटपुट बारिश होती रहेगी.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि आज दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, कालिमपोंग, कूच बिहार ,जलपाईगुड़ी और उत्तर दिनाजपुर में गरज के साथ बारिश होगी.जबकि मौसम विभाग के अनुसार अलीपुरद्वार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. सिलीगुड़ी में बारिश तो हुई है ,रात में भी हो सकती है. कल भी ऐसा ही मौसम बना रह सकता है.

मौसम विभाग के ताजा अपडेट में कहा गया है कि शनिवार को जलपाईगुड़ी, अलीपुर द्वार और कूचबिहार जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जबकि कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है. शनिवार के बाद भी सिलीगुड़ी और शेष उत्तर बंगाल के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. क्योंकि रविवार से एक बार फिर उत्तर बंगाल में तेज बारिश का अनुमान लगाया गया है.

यह बारिश समतल से लेकर पहाड़ों में भी कहर ढा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से लेकर बुधवार तक उत्तर बंगाल के पहाड़ी जिलों में बारिश हो सकती है. कुछ पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. कल तक दार्जिलिंग का मौसम काफी साफ था. आसमान में बादल नहीं थे. लेकिन दार्जिलिंग में भी मौसम परिवर्तन का अनुमान लगाया गया है.

यह बारिश Dooars में भी अपना असर दिखा सकती है. वैसे भी जलपाईगुड़ी तथा ड्वॉर्स के इलाकों में बादल और तेज गरज आज से ही देखने को मिली. इसलिए वहां बारिश की पूरी संभावना है. DOOARS के बारे में बताया गया है कि कई इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम गति की बारिश हो सकती है. जबकि अलीपुरद्वार तथा कूचबिहार जिले में बारिश कम और कुछ स्थानों पर ज्यादा हो सकती है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *