October 4, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

एक ही दिन में होंगे बैंक चेक क्लियर!

अगर आप बैंकों में गए होंगे तो बैंक कर्मचारी चेक क्लियर करने के लिए जरूरी खानापूरी पूर्ण करते नजर आए होंगे. आप भले ही किसी अन्य काम से बैंक में गए हो और कर्मचारी से दूसरे काम करवाने हो, तो बैंक कर्मचारी आपको थोड़ी प्रतीक्षा करने के लिए कह सकते हैं. क्योंकि उनकी प्राथमिकता बैंक चेक को क्लियर करने में होती है.

अब वह समय लद गया, जब आप बैंक में चेक जमा करते थे और चेक क्लियर होने में तीन से चार दिन का समय लग जाता था. तब तक आपको प्रतीक्षा करनी होती थी. चेक क्लियर होने की अवधि में आपका कार्य व्यवसाय भी प्रभावित होता था. भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों की परेशानी को समझते हुए अब जो फैसला किया है, उसके अनुसार बैंकों को एक ही दिन में चेक क्लियर करने होंगे.

आज से भारतीय रिजर्व बैंक का निर्देश सभी बैंकों पर लागू हो गया है. सोमवार से अगर कोई बैंक एक दिन में आपका चेक क्लियर नहीं करता है तो आप बैंक से जवाब तलब कर सकते हैं. बैंक की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. भारतीय रिजर्व बैंक की नई गाइडलाइन से चेक के जरिए भुगतान करना और तीव्र तथा आसान हो गया है.

सिलीगुड़ी में आइसीआइसीआइ बैंक और एचडीएफसी बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक के नए नियम एवं दिशा निर्देश का पालन करना शुरू कर दिया है. 4 अक्टूबर से भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश के अनुसार नियम प्रभावी हो गया है. इसलिए आपका कोई भी चेक हो, अगर आप बैंक में जमा करते हैं तो उसी दिन पैसा आपके अकाउंट में जमा हो जाएगा.

इसीआइसीआइ बैंक और एचडीएफसी बैंक निजी क्षेत्र के बैंक हैं. उन्होंने अपने ग्राहकों से चेक बाउंस होने से बचने के लिए खाते में पर्याप्त पैसा रखने की अपील की है. इसके साथ ही बैंकों ने ग्राहकों से चेक में सही विवरण और फार्म में सही-सही भरने का आग्रह किया है.

मिली जानकारी के अनुसार आरबीआई नई पॉलिसी को दो चरणों में लागू कर रही है. पहला चरण 4 अक्टूबर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक के लिए लागू किया गया है. जबकि दूसरा चरण 3 जनवरी 2026 के बाद लागू होगा. आरबीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार जो नया सिस्टम विकसित किया गया है, उसमें एक सिंगल प्रेजेंटेशन सेशन होगा. इसमें चेक को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक जमा करना होगा.

इसके अनुसार चेक प्राप्त करने वाली बैंक को चेक को स्कैन करके क्लीनिंग हाउस को भेजना होगा. इसके बाद क्लीयरिंग हाउस चेक की इमेज की राशि अदा करने वाली बैंक को भेजेगा. इसके बाद कंफर्मेशन सेशन सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 7:00 तक होगा. इसमें राशि अदा करने वाले बैंक को उस चेक पर पॉजिटिव या नेगेटिव कंफर्मेशन देनी होगी. इस तरह से एक दिन में आपका बैंक चेक क्लियर हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *