January 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

कल से एनजेपी से चलने वाली दर्जनों रेलगाड़ियां हुईं रद्द!

30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एनजेपी स्टेशन के विकास की आधारशिला रखने का अभी हफ्ता भी नहीं लगा कि योजना पर कार्य आरंभ हो गया है. सिलीगुड़ी के लोगों को जरूर इस पर गर्व होगा कि एनजेपी को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने का कार्य शुरू हो गया है. उनका एनजेपी वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनने की राह पर अग्रसर हो गया है.

अगर आप कल यानी बुधवार स से लेकर 6 जनवरी तक रेल यात्रा का प्रोग्राम ना बनाएं तो ज्यादा अच्छा होगा, क्योंकि इस दौरान कटिहार मंडल के रंगापानी न्यू जलपाईगुड़ी आमबाडी फालाकाटा खंड में दर्जनों रेलगाड़ियां या तो रद्द रहेंगी या फिर आंशिक रूप से रद्द की जा रही है अथवा रेलगाड़ियों के समय और रूट में भी परिवर्तन किया जा रहा है.

वर्तमान में एनजेपी स्टेशन पर स्वचालित सिग्नल प्रणाली की शुरुआत के लिए नॉन इंटरलॉकिंग और प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. 3 और 5 जनवरी को रद्द होने वाली रेलगाड़ियों में गाड़ी संख्या 12363 कोलकाता- हल्दीबारी एक्सप्रेस, 3 जनवरी से 6 जनवरी तक गाड़ी संख्या 07521 सिलीगुड़ी- हल्दीबारी स्पेशल, 4 जनवरी से 7 जनवरी तक गाड़ी संख्या 075 22 शामिल हैं. 4 जनवरी से 6 जनवरी तक गाड़ी संख्या 15703 तथा 15 704 एनजेपी बोंगाईगांव, गाड़ी संख्या 15709 मालदा टाउन , न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, इसी तरह से गाड़ी संख्या 12042 न्यू जलपाईगुड़ी हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, रेल गाड़ी संख्या 15 777 न्यू जलपाईगुड़ी अलीपुरद्वार टूरिस्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

इसके अलावा न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से खुलने वाली सभी तरह की पैसेंजर ट्रेन भी रद्द रहेगी. इनमें एनजेपी हल्दीबाड़ी एनजेपी पैसेंजर ट्रेन भी शामिल है. अगर आप सिलीगुड़ी जंक्शन से कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस से जाना चाहते हैं तो 6 जनवरी और 7 जनवरी को ट्रेन से जाने के बारे में मत सोचिए. क्योंकि दोनों दिन कटिहार सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है. 6 और 7 जनवरी चलने वाली न्यू जलपाईगुड़ी दीघा एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है.

जिन ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है उनमें 4 जनवरी को चलने वाली न्यू जलपाईगुड़ी एमजीआर चेन्नई सेंट्रल व न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर जंक्शन स्पेशल शामिल हैं. इन दोनों रेलगाड़ियों का गंतव्य सिलीगुड़ी जंक्शन किया जा रहा है. यह दोनों रेलगाड़ियां सिलीगुड़ी एवं एनजेपी के बीच में नहीं चलेंगी. दोनों ही गाड़ियां सिलीगुड़ी जंक्शन से प्रस्थान करेंगी. 4 जनवरी को न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस को कटिहार तथा एनजेपी के बीच रद्द किया जा रहा है. इसी तरह से 5 जनवरी को चलने वाली ट्रेन राजेंद्र नगर न्यू जलपाईगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस को बागडोगरा से चलाया जाएगा.यह गाड़ी न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर रद्द रहेगी.

कई रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है. इनमें सियालदह न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस का ठहराव सिलीगुड़ी और अलीपुरद्वार स्टेशनों पर होगा. अमृतसर जंक्शन एनजेपी स्पेशल ट्रेन एनजेपी के बजाय सिलीगुड़ी स्टेशन पर रुकेगी. इन रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तन अलुवा बाड़ी रोड- बागडोगरा- सिलीगुड़ी- अलीपुरद्वार -सामुक्ताला रोड होगा. अन्य रेलगाड़ियां भी सिलीगुड़ी जंक्शन से होकर ही जाएंगी. इनको न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर नहीं ले जाया जाएगा. इन रेलगाड़ियों में अवध असम एक्सप्रेस, जम्मू तवी गुवाहाटी एक्सप्रेस,सियालदह अगरतला कंचनजंघा एक्सप्रेस आदि शामिल है. विस्तृत जानकारी के लिए रेल यात्री स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *