October 24, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

OLA-UBER की छुट्टी करने आ रही है ‘भारत टैक्सी’!

बहुत जल्द सिलीगुड़ी, कोलकाता और देश के दूसरे छोटे बड़े शहरों में ओला उबेर जैसी कैब सर्विस कंपनियों की छुट्टी करने आ रही है भारत टैक्सी सर्विस. भारत टैक्सी सर्विस केंद्र की योजना है. यह देश की पहली सहकारी टैक्सी सर्विस होगी. उम्मीद की जा रही है कि यह ओला उबेर जैसी कैब सेवा देने वाली कंपनियों की मनमानी बंद कर देगी.

हम और आप ओला उबेर की मनमानियों से परेशान हैं. यह मनमाना किराया लेते हैं. जबकि उनकी सर्विस भी अच्छी नहीं होती. बुकिंग करने पर कभी भी बुकिंग उनके द्वारा कैंसिल कर दी जाती है. कैब का रखरखाव भी अच्छा नहीं होता. लेकिन यात्रियों को कोई सस्ता विकल्प नहीं मिलता. अगर प्राइवेट वाहन करें तो उसका किराया जरूरत से ज्यादा होता है. ऐसे में यात्री मन मसोस कर रह जाते हैं.

लेकिन अब जरूरतमंद लोगों को खुश हो जाना चाहिए. क्योंकि जल्द ही पूरे भारत में सहकारी टैक्सी सेवा भारत टैक्सी सर्विस शुरू होने वाली है. इसका पायलट प्रोजेक्ट अगले महीने दिल्ली में शुरू हो रहा है. इसके बाद दिसंबर से पूरे भारत में इसका विस्तार होगा. भारत टैक्सी सेवा यात्रियों को इसलिए पसंद आएगी, क्योंकि उसका रखरखाव, अनुशासन, किराया और नियम तथा शर्तें यात्रियों की जरूरत को पूरा करेगी. इसके अलावा यह एक को ऑपरेटिव की तरह ही काम करेगी.

भारत टैक्सी की कई विशेषताएं हैं. इसमें ड्राइवर को आॅनर होंगे. और ये एक संगठन से जुड़े रहेंगे. यह एक सहकारी संगठन की तरह होगा, जिस पर केंद्र सरकार का नियंत्रण होगा. सरकार टैक्सी की सेवा को संचालित करेगी. भारत टैक्सी सेवा संचालन के लिए एक काउंसिल का भी गठन किया गया है. इस काउंसिल के एमडी जयेन मेहता को बनाया गया है. यह वही जयेन मेहता है, जो अमूल दूध के उत्पादक हैं. इसके अलावा इस कोऑपरेटिव कमेटी में आठ अन्य सदस्य भी शामिल किए गए हैं.

जाहिर है कि जो सर्विस इतनी सुगठित, विविधता पूर्ण और सुनियोजित हो, उस पर यात्री विश्वास ना करें, ऐसा नहीं हो सकता. इस सेवा से जुड़ने के लिए ड्राइवर भी उत्साह का प्रदर्शन करेंगे. क्योंकि उन्हें ऐसा लगेगा, जैसे वे सरकारी नौकरी कर रहे हैं. नवंबर दिसंबर में इस सेवा का विस्तार होते ही भारत टैक्सी बुक करने के लिए नियम और निर्देशों को आम कर दिया जाएगा. वैसे सूत्र बता रहे हैं कि एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर जबकि आईफोन यूजर्स एप्पल स्टोर से app इंस्टॉल कर सकते हैं.

भारत सरकार की यह योजना एक मेंबरशिप की तरह है. इसमें शामिल चालकों को पूरा पैसा मिलेगा. लेकिन उन्हें मेंबरशिप प्लान के तहत दैनिक, साप्ताहिक अथवा मासिक आधार पर नियमित रूप से चार्ज देना होगा. यह चार्ज सूत्र बता रहे हैं कि बहुत मामूली होगा. आरंभ में इस सेवा का विस्तार दिल्ली ,मुंबई, पुणे ,भोपाल, लखनऊ, जयपुर और देश के 20 शहरों मे किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *