April 23, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

केंद्र ने कोलकाता को दिया सबसे बड़ा तोहफा! कोलकाता से दिल्ली की दूरी मात्र 14-15 घंटे में तय करिए!

क्या राजधानी, दुरंतो और शताब्दी से भी ज्यादा तीव्र गति से कोई ट्रेन चलती है, जो कोलकाता से 1449 किलोमीटर की दूरी मात्र 14 15 घंटे में तय करे. फिलहाल हावड़ा नई दिल्ली रूट पर ऐसी कोई ट्रेन नहीं है. वर्तमान में हावड़ा से नई दिल्ली के बीच राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस चल रही है. लेकिन राजधानी ट्रेन भी कम से कम 17 घंटे हावड़ा से दिल्ली पहुंचने में लेती है. लेकिन भारतीय रेलवे ने एक ऐसी ट्रेन हावड़ा और नई दिल्ली के बीच शुरू की है, जो मात्र 14-15 घंटे में गंतव्य को पहुंचाएगी.

यह कोई नई ट्रेन नहीं है और इस ट्रेन के बारे में आप सभी जानते हैं. बंदे भारत एक्सप्रेस. अभी तक तो वंदे भारत एक्सप्रेस में सीटिंग की सुविधा है, पर पहली बार हावड़ा से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू की जा रही है, जो 15 घंटे से भी कम समय में दूरी तय करेगी. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. सूत्रों ने बताया कि हावड़ा और नई दिल्ली के बीच चलने वाली अब तक की सबसे ज्यादा तीव्र गति की ट्रेन होगी, जो राजधानी और दूरंतो को भी पीछा कर देगी.

भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर बंगाल के लिए सड़क से लेकर रेलवे तथा अन्य विकास मूलक योजनाओं की सौगात तो दी ही है. अब केंद्र का ध्यान दक्षिण बंगाल और खासकर कोलकाता की ओर गया है. उत्तर बंगाल में भाजपा की अच्छी पकड़ है. लेकिन दक्षिण बंगाल और खासकर कोलकाता में भाजपा काफी कमजोर है. केंद्र सरकार ने अब कोलकाता के लोगों को एक ऐसा तोहफा दिया है, जिसकी जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी.

बताया जा रहा है कि यह देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन होगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सितंबर 2024 में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का अनावरण किया था.अब इस ट्रेन का ट्रायल भी कोटा में कर लिया गया है और पहली रेलगाड़ी नई दिल्ली और हावड़ा के बीच चलाई जाने वाली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा से चलकर नई दिल्ली के बीच कुछ प्रमुख स्टेशनों पर ही रूकेगी. यह ट्रेन हावड़ा से चलकर आसनसोल, धनबाद जंक्शन, गया जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल और उसके बाद सीधा नई दिल्ली रुकेगी.

इस नई ट्रेन में 16 कोच लगाए जाएंगे. इनमें से 11 डिब्बे ए सी 3 टायर के, चार डिब्बे ए सी 2 टायर के और एक डिब्बा फर्स्ट क्लास एसी का होगा. वर्तमान में इस रूट पर जो राजधानी एक्सप्रेस चल रही है उसमें 22 डिब्बे होते हैं. जरूरत के अनुसार एक दो डिब्बे घटाए बढ़ाएं भी जाते हैं. हालांकि कोच के बारे में रेलवे सूत्रों ने कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है. परंतु सूत्र बता रहे हैं कि इस ट्रेन का किराया राजधानी एक्सप्रेस व शताब्दी एक्सप्रेस के किराए से भी ज्यादा हो सकता है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया एसी 3 टायर का लगभग ₹3000 ,ए सी 2 टायर का किराया लगभग ₹4000 और फर्स्ट क्लास एसी का किराया लगभग 5100 रू हो सकता है और जहां तक हावड़ा और नई दिल्ली के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की टाइमिंग का प्रश्न है तो यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 5:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:00 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन हावड़ा जंक्शन से शाम 5:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

भारतीय रेलवे की ओर से दावा किया जा रहा है कि यह ट्रेन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर शुरू की जा रही है. ट्रेन अपने समय पर ही गंतव्य स्थल पर पहुंचेगी. व्यवसाय, मेडिकल और अन्य जरूरी कार्यों के लिए दिल्ली और कोलकाता के बीच सफर करने वाले लोगों की यह पसंदीदा ट्रेन हो सकती है. कोलकाता के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है. बहरहाल यह देखना होगा कि यह ट्रेन कोलकाता और दिल्ली के लोगों को कितना पसंद आती है. खासकर कोलकाता के लोग केंद्र की इस पहल का किस रूप में स्वागत करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *