December 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

क्या अभिषेक बनर्जी बंगाल के अगले मुख्यमंत्री होंगे?

तृणमूल कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. एक तरफ राज्य की कई नगर पालिकाओं में शीर्ष पदों पर नेतृत्व बदलने की तैयारी में पार्टी जुट गई है, तो दूसरी तरफ अभिषेक बनर्जी को लेकर यह कहा जा रहा है कि वह बंगाल के अगले मुख्यमंत्री होंगे. दरअसल अभिषेक बनर्जी के जन्मदिन की शुभेच्छा में सोशल मीडिया में एक पोस्ट करके तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने कहा है. 7 नवंबर को अभिषेक बनर्जी का जन्मदिन था. उससे पहले यह ट्वीट किया गया था. उनके इस पोस्ट से सियासत गरमा गई है.

कुणाल घोष ने अपने पोस्ट में लिखा है कि मैं खुद राजनीति में सक्रिय रहूं या नहीं. परंतु इस उभरते सितारे पर मेरी कड़ी नजर रहेगी. मैंने बहुत दिनों तक ममता दीदी को देखा है.अब मैं अभिषेक को भी देख रहा हूं… ममता दीदी के बाद अभिषेक बंगाल के मुख्यमंत्री बनेंगे. इससे पहले कुणाल घोष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी अभिषेक बनर्जी को ममता बनर्जी का उत्तराधिकारी बताया था. केतु ग्राम के तृणमूल विधायक शेख शाहनवाज मंडल ने भी अभिषेक बनर्जी को राज्य का मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया था. विजया सम्मेलन के मंच पर विधायक की टिप्पणी को लेकर काफी विवाद हो गया था.

अब अभिषेक बनर्जी का जो ताज़ा बयान सामने आया है, उसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या पार्टी की छवि को बदलने के लिए और एक नया नेतृत्व राज्य को देने के लिए ऐसा किया जा रहा है. दरअसल अभिषेक बनर्जी ने अपनी पार्टी की सरकार की खामियां सार्वजनिक रूप से स्वीकार की है और आरजीकर की घटना के मद्देनजर बंगाल सरकार के विभिन्न विभागों में सुधार की वकालत की है. उन्होंने यह वक्तव्य कालीघाट स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में रखा. उन्होंने कहा कि आरजीकर की घटना को सबक की तरह लिया जाना चाहिए. केवल स्वास्थ्य विभाग नहीं, बल्कि विभिन्न विभागों में सुधार होना जरूरी है.

इसमें कोई शक नहीं है कि वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस की सरकार विभिन्न चुनौतियों का सामना कर रही है. शिक्षक भर्ती घोटाले से लेकर मवेशी तस्करी कांड और आरजीकर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर से दरिंदगी की घटना तक सरकार घिर चुकी है. विपक्ष इसको मुद्दा बनाकर लाभ लेने की तैयारी में है. इस बीच 6 विधानसभाओं में उपचुनाव है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन उपचुनाव के लिए कोई प्रचार नहीं किया है. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर ही उन्होंने पूरा दायित्व दे रखा है.

इस बीच चर्चा है कि पार्टी प्रदेश में कई शहरी निकायों में शीर्ष पदों पर बदलाव करने जा रही है. पार्टी सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अभिषेक बनर्जी के निर्देशानुसार कई नगर पालिका क्षेत्रों में संगठनात्मक बदलाव किया जा सकता है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कुछ सुझाव दिए हैं. इनमें कई नगर पालिकाओं के प्रमुखों को बदलने की सिफारिश की गई है. खासकर उन नगर पालिकाओं में जहां लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन TMC से बेहतर रहा है.

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार यह सारी स्थितियां इस ओर इशारा कर रही है कि तृणमूल कांग्रेस में अभिषेक बनर्जी ममता बनर्जी के बाद प्रमुख चेहरे हैं, ऐसे में भविष्य की आशंकाओं को खारिज नहीं किया जा सकता कि अभिषेक बनर्जी पार्टी और राज्य के उत्तराधिकारी होंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *