शहर की सुंदरता और स्वच्छता के लिए प्रशासनिक स्तर पर कई कार्य किये जा रहे हैं. नालों की सफाई से लेकर गलियों और सड़कों की सफाई की भी योजना बनाई गई है. शहर की सड़कों का चौड़ीकरण भी हो रहा है. ध्वनि प्रदूषण से लेकर वायु प्रदूषण तक की समस्या के समाधान की रणनीति बनाई जा रही है. लेकिन जब इस तरह की तस्वीर हमारी निगाहों के सामने आती है तो यह सवाल खुद ही उठने लगता है कि क्या इस तरह से शहर का कूड़ा कचरा उठाया जाएगा?
यह वीडियो हमारे खबर समय दफ्तर को प्राप्त हुआ है. हालांकि यह पता नहीं है कि ट्रक में कूड़ा कचरा भरकर कहां ले जाया जा रहा है? लेकिन जिस तरह से ट्रक में कूड़ा कचरा को उठाया गया है, वह तरीका सही नहीं है. इस तरह से खुले ट्रक में बिना ढके कचरे को ले जाना अपराध है. ट्रक में कूड़ा कचरा भरा हुआ है और ट्रक आगे बढ़ रहा है. पीछे से सड़क पर कचरा भी फैल रहा है. सड़क पर लोग आ रहे हैं, जा रहे हैं. लेकिन किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं है.
आप इस दृश्य को देखकर क्या सोचते हैं, हमें जरूर बताइएगा. अगर इस तरह से स्वच्छता अभियान शुरू होने लगे तो यह कल्पना की जा सकती है कि इससे न केवल गंदगी फैलेगी, बल्कि प्रदूषण भी बढ़ेगा. एक गंदगी को उठाकर फिर से गंदगी को फैलाने का क्या मतलब है! हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि यह दृश्य सिलीगुड़ी का है या सिलीगुड़ी से बाहर का है, पर उससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि अगर स्वच्छता का तरीका यह हो तो ऐसी स्वच्छता नहीं चाहिए!
पुलिस व नगर प्रशासन की यह जिम्मेवारी है कि जहां कूड़ा कचरा लोडिंग अनलोडिंग किया जा रहा हो, वहां इस कार्य में लगे लोगों को स्वच्छता के नियमों के पालन पर जोर देने के लिए पहल किया जाना चाहिए. नियम के अनुसार कूड़े कचरे को ढककर ले जाने का प्रावधान है. ट्रक चालक और सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान, कचरा उठाने वाले ट्रक पर तिरपाल या कवर का होना, स्वास्थ्य किट ,प्रदूषण मुक्त व्यवस्था इत्यादि बहुत से नियम है जिनका पालन किया जाना चाहिए. पुलिस और प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उठाए जाने वाले कूड़े और कचरे से परिवेश में गंदगी ना फैले और वायु भी प्रदूषित न हो.
सिलीगुड़ी शहर के बस्ती क्षेत्रों में रात के समय या सुबह के समय ऐसे ट्रक को आप देख सकते हैं, जिनमे कचरा होता है लेकिन उस कचरे को ढका नहीं जाता. कचरा उठाने वाला ट्रक कचरे को सड़क पर फैलाता जाता है. हालांकि सब जगह पुलिस और प्रशासन के लोग तो नहीं होते, परंतु ऐसे अस्वास्थ्यकर कार्यों के प्रति लोगों को सचेत होने की जरूरत है और जहां ऐसे दृश्य मिले तुरंत प्रशासन को सूचित करने की जरूरत है. चित्र में जिस ट्रक पर कचरा लदा हुआ है, उस ट्रक का नंबर प्लेट तक गायब है. ऐसे में ट्रक की पहचान करना भी आसान नहीं है.