उत्तर बंगाल की राजनीति में तूफान खड़ा करने वाला बहुचर्चित स्वर्ण व्यवसायी अपहरण हत्याकांड सुर्खियों में है. यह मामला इसलिए भी सुर्खियों में है कि इस बहुचर्चित हत्याकांड में सिलीगुड़ी से सटे राजगंज प्रखंड के बीडियो प्रशांत बर्मन पर हत्या का आरोप और सत्तारूढ पार्टी के एक नेता की उसमें मिलीभगत का आरोप लगा है. राजगंज का बीडियो प्रशांत बर्मन भूमिगत हो चुके हैं. बिधाननगर पुलिस ने सिलीगुड़ी के चंपासारी इलाके से जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया है, उनके बारे में कहा जाता है कि वे सत्तारूढ पार्टी में अपना महत्वपूर्ण प्रभाव रखते हैं. चर्चा तो यह भी है कि उन्हें सत्तारूढ पार्टी का संरक्षण प्राप्त है.
जब एक स्वर्ण व्यवसायी अपहरण एवं हत्याकांड में दो-दो महत्वपूर्ण हस्ती किसी सत्तारूढ पार्टी से जुड़े हों, ऐसे में बंगाल पुलिस ने चंपासारी इलाके से सजल सरकार को गिरफ्तार तो कर लिया है, पर सवाल यह है कि क्या पुलिस सजल सरकार से स्वर्ण व्यवसायी की हत्या का राज खुलवा पाएगी? सबसे पहले यह जानते हैं कि यह मामला क्या है?
अगस्त महीने की बात है. राजगंज के बीडियो के घर से सोने के आभूषण चोरी हो गए थे. आभूषण चोरी करने के मामले में घर का केयर टेकर पकड़ा गया था. उसने बताया कि उसने चोरी का सोना स्वप्न कामेलिया नामक एक स्वर्ण व्यवसायी को बेच दिया था. स्वप्न कामलिया मूल रूप से पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मोहनपुर थाना इलाके के दिलमेटिया गांव के निवासी थी. यह जानने के बाद राजगंज के बीडियो प्रशांत बर्मन पश्चिम मेदिनीपुर में स्थित कामेलिया के घर गए. लेकिन स्वर्ण व्यवसायी घर पर नहीं मिला.
कामेलिया के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि बीडियो प्रशांत बर्मन काफी गुस्से में थे और उन्होंने कामेलिया को जान से मारने की धमकी दी थी. परिवार वालों ने इसका वीडियो मोहनपुर थाने में जमा किया था. जब कामेलिया घर लौटे तो घर वालों ने पूरी बात बताई. इसके बाद कामेलिया ने स्वयं ही प्रशांत बर्मन को फोन करके कहा कि वह उनके सारे गहने वापस कर देंगे. 27 अक्टूबर की बात है. प्रशांत बर्मन अपने साथ पांच लोगों को लेकर कामेलिया की सोने की दुकान पर पहुंचे.
उन्होंने कमलिया तथा उनके मकान मालिक काम लिया के मकान मालिक गोविंद बाग को अपनी कर में बैठाया और न्यू टाउन की ओर ले गया कुछ दूर आगे जाने के बाद मकान मालिक वीडियो ने मकान मालिक को रास्ते में छोड़ दिया पुलिस को अगले दिन कमलिया का खून से लटपट सुर मिला था उसके शरीर पर चोट के भी निशान थे
