सिलीगुड़ी : शहर की जाम की समस्या और यातायात दबाव को कम करने के लिए प्रस्तावित एलिवेटेड रोड परियोजना अब चुनाव से पहले ही निर्णायक मोड़ पर पहुंचती नजर आ रही है। बालासन नदी से बन रही इस बहुप्रतीक्षित योजना का बड़ा हिस्सा चुनाव से पहले चालू किए जाने की तैयारी चल रही है। प्रशासन और निर्माण एजेंसियों ने काम की रफ्तार बढ़ा दी है, जिससे आम लोगों में उम्मीद जगी है कि वर्षों से चली आ रही परेशानी से जल्द राहत मिलेगी।
शहर के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर लगने वाला भारी ट्रैफिक लंबे समय से स्थानीय लोगों, व्यापारियों और यात्रियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। खासकर बालासन नदी के आसपास का इलाका, जहां रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं, वहां जाम आम बात हो गई थी। इसी समस्या के समाधान के लिए एलिवेटेड रोड परियोजना की परिकल्पना की गई थी। अब जब निर्माण कार्य अपने महत्वपूर्ण चरण में है, तो इसे चुनाव से पहले जनता को समर्पित करने की कवायद तेज हो गई है।
निर्माण से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पिलर खड़े करने और स्लैब डालने का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। रात के समय भी काम जारी रखा जा रहा है ताकि तय समयसीमा में अधिकतम हिस्सा पूरा किया जा सके। तकनीकी टीम आधुनिक मशीनों और प्रीकास्ट तकनीक का इस्तेमाल कर रही है, जिससे समय की बचत हो रही है और गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
एलिवेटेड रोड के चालू होने से न केवल जाम की समस्या कम होगी, बल्कि शहर के भीतर और बाहर आवागमन भी सुगम होगा। पर्यटन, व्यापार और आपातकालीन सेवाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा। सिलीगुड़ी जैसे व्यस्त शहर में यह परियोजना भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है, ताकि आने वाले वर्षों में बढ़ते वाहनों का दबाव संभाला जा सके।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि जाम के कारण उन्हें रोजाना आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता था। यदि एलिवेटेड रोड का बड़ा हिस्सा चुनाव से पहले शुरू हो जाता है, तो यह उनके लिए बड़ी राहत होगी। वहीं आम नागरिक भी उम्मीद कर रहे हैं कि अब ऑफिस, स्कूल और अस्पताल पहुंचने में लगने वाला समय घटेगा।
राजनीतिक गलियारों में भी इस परियोजना को लेकर हलचल तेज है। चुनावी माहौल में इस तरह की बड़ी विकास परियोजना का आंशिक उद्घाटन सरकार के लिए उपलब्धि माना जा रहा है। हालांकि विपक्ष का कहना है कि केवल चुनावी लाभ के लिए काम में तेजी दिखाई जा रही है, जबकि सत्तापक्ष इसे जनहित से जुड़ा कदम बता रहा है।
फिलहाल इतना तय है कि बालासन नदी क्षेत्र में बन रहा यह एलिवेटेड रोड सिलीगुड़ी के यातायात मानचित्र को बदलने की क्षमता रखता है। यदि तय योजना के अनुसार इसका बड़ा हिस्सा समय पर चालू हो जाता है, तो यह न केवल चुनावी चर्चा का विषय बनेगा, बल्कि आने वाले वर्षों में शहर की पहचान भी बदल देगा।
