October 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

छठ महापर्व: सिलीगुड़ी के बाजार होने लगे गुलजार! बढे नारियल के दाम!

सिलीगुड़ी के बाजार में नारियल के दाम बढ़ गए हैं. यहां दो तरह के नारियल मिल रहे हैं. एक असम वाला और दूसरा दक्षिण भारतीय वाला नारियल. दोनों तरह के नारियल के भाव बढ़ गए हैं. छठ महापर्व में सूप अत्यंत आवश्यक होता है. पिछले साल के मुकाबले सूप का भी भाव तेज है. यूं तो छठ महापर्व के लिए असली खरीददारी शनिवार से शुरू होगी.

आइए जानते हैं. अगर आप इस समय छठ महापर्व की खरीददारी करते हैं तो सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट और खुदरा बाजार में विभिन्न फलों के भाव क्या हैं. आने वाले दो दिनों में इनके भाव क्या हो सकते हैं. फलों के भाव घटेंगे या बढ़ेंगे. क्या कहते हैं बाजार के जानकार? प्रस्तुत है खबर समय की विशेष रिपोर्ट!

दीपावली और काली पूजा के बाद छठ महापर्व की तैयारी शुरू हो जाती है. छठ महापर्व चार दिनों का अत्यंत कठिन महापर्व है. शनिवार को नहाए खाए से छठ महापर्व शुरू होगा और मंगलवार को इसका समापन होगा. छठ महापर्व को लेकर बाजार सजने लगे हैं. धीरे-धीरे खरीददारी भी तेज होती जा रही है.

छठ महापर्व में आमतौर पर सभी तरह के फलों की आवश्यकता होती है. लेकिन उनमें नारियल का विशेष महत्व है. इस बार सिलीगुड़ी के बाजार में नारियल के भाव छठव्रतियों की जेब पर काफी भारी पड़ रहे हैं. यूं तो सभी फलों के भाव तेज हैं, लेकिन नारियल का भाव तो जैसे आसमान छू रहा है. अगले दो दिनों तक नारियल के भाव में और तेजी आने की संभावना है. हालांकि सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट के फल व्यापारी मानते हैं कि अगर आवक बढी तो नारियल के भाव धडाम से गिर सकते हैं.

दूसरे फलों में नींबू, अनार, सेव, मौसमी, संतरा, गन्ना, मूली, सुथनी, सिंघाड़ा इत्यादि की आवश्यकता होती है. सिलीगुड़ी के बाजार में फिलहाल विभिन्न प्रकार के फलों के भाव स्थिर हैं. लेकिन अगले एक-दो दिन में आशंका जताई जा रही है कि फलों के भाव में तेजी आ सकती है. सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट में वर्तमान में विभिन्न प्रकार के फलों के भाव थोक बाजार के अनुसार इस प्रकार हैं: सेब ₹60 से लेकर ₹80 प्रति किलो, अनार डेढ़ सौ रुपए प्रति किलो, मौसमी ₹50 से लेकर ₹60 प्रति किलो, संतरे का भाव भी लगभग ऐसा ही है.

सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट के फल व्यापारियों के अनुसार इस बार छठ महापर्व में नारियल और गन्ने के भाव में काफी तेजी देखी जा सकती है. क्योंकि अभी तक असम के नारियल और गन्ने की आवक बेहद कम है.जबकि उनकी मांग सर्वाधिक है. वर्तमान में असम वाला नारियल 70 रुपए से लेकर ₹80 प्रति नारियल बिक रहा है. जबकि दक्षिण भारत वाला छोटा नारियल ₹100 से लेकर 120 रुपए जोड़ी बिक रहा है. जबकि गन्ने का भाव 400 से लेकर 450 रुपए प्रति बंडल देखा जा रहा है. हालांकि यह थोक मार्केट है. जबकि खुदरा बाजार में ₹10 से लेकर ₹20 तक अधिक तेजी देखी जा सकती है.

फल व्यापारियों के अनुसार इस बार नारियल छठव्रतियों की जेब पर भारी पड़ रहा है. उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि अगले एक-दो दिन में नारियल खुदरा बाजार में 150 रुपए से लेकर 160 रुपए प्रति जोड़ी तक जा सकता है. सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट में बेंगलुरु और केरल के नारियल अधिक पहुंच रहे हैं. छठ पूजा में नारियल ना हो तो पूजा अधूरी मानी जाती है. यूं तो सभी फलों के भाव तेज हैं. लेकिन नारियल के भाव में काफी तेजी देखी जा रही है.

अगर इस समय आप बेंगलुरु और केरल के नारियल लेते हैं तो खुदरा बाजार में यह ₹100 से लेकर 130 रुपए प्रति जोड़ा मिल सकता है. लेकिन अगले एक-दो दिन में यह 150 रुपए तक प्रति जोड़ा जा सकता है. हालांकि बाजार अनिश्चितताओं का खेल होता है. दाम हमेशा एक सा नहीं रहता है. इसमें उतार-चढ़ाव हो सकता है. व्यापारियों का भी यही मत है. सिलीगुड़ी के फल व्यापारियों ने बताया कि शनिवार से बाजार में छठ महापर्व की खरीदारी अधिक बढ़ जाएगी और सोमवार दोपहर तक सिलीगुड़ी का बाजार गुलजार रह सकता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *