August 27, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

जयगांव का एक होटल ऐसा भी, जहां रहने आए व्यक्ति के सर पर मौत नाचती है!

भारत भूटान सीमा पर स्थित जय गांव एक छोटा सा शहर या कस्बा कह लीजिए, स्थित है. यह कारोबारी स्थल तो है ही, इसके साथ ही भूटान सीमा पर स्थित होने के कारण यहां पर्यटक भी आते रहते हैं. पर्यटकों के लिए जय गांव में कई अच्छे होटल हैं, तो कुछ होटल विभिन्न कारणों से बदनाम हो रहे हैं. जय गांव का ही एक होटल ऐसा भी है, जिसके बारे में लोग बताते हैं कि यहां कई संदिग्ध मौतें हो चुकी हैं. कुछ लोग तो यह भी कहते हैं कि यह एक भुतहा होटल है, जहां रहने वाले व्यक्ति के साथ हमेशा कुछ ना कुछ अशुभ घटनाएं घटती रहती हैं.

जय गांव के इसी होटल के एक कमरे में पिछले दिनों एक युवक का शव फंदे से झूलता हुआ पाया गया. मृतक का नाम अजीजुल मियां उर्फ मुन्ना है, जो जयगांव के झरना बस्ती का निवासी है. जय गांव पुलिस जब युवक की लाश बरामद करने होटल पहुंची तो पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.भीड़ होटल प्रबंधन और होटल के खिलाफ जोरदार हंगामा कर रही थी. लोगों का कहना था कि इस होटल में पिछले कुछ वर्षों में लगातार मौतें होती रही हैं. यह एक भुतहा होटल है. लेकिन होटल प्रबंधन सब कुछ देखकर भी अनजान बना हुआ है. पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं करती है.

कई लोग यह भी बता रहे थे कि इस होटल में रहने आए व्यक्ति की एक साजिश के तहत हत्या कर दी जाती है और उसे आत्महत्या के रूप में दिखाया जाता है. ताकि पुलिस को सच्चाई का पता नहीं चले, इसलिए व्यक्ति को मार कर उसके शव को फंदे से लटका दिया जाता है. हंगामा कर रही भीड़ का भी आरोप था कि अजीजुल मियां उर्फ मुन्ना की हत्या करके उसके शव को आत्महत्या में तब्दील किया गया है. हालांकि जय गांव पुलिस ने अभी इस पर कोई बयान नहीं दिया है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मृतक की स्वाभाविक मौत थी अथवा अस्वाभाविक. इसके लिए युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

बताया जाता है कि इस होटल में कुछ समय पहले बैंक का एक अधिकारी रहने आया था. बैंक अधिकारी को भूटान जाना था. शाम को बैंक अधिकारी खा पीकर होटल के कमरे में सो गया. लेकिन सुबह कमरे से बैंक अधिकारी की लाश बरामद हुई थी. इसी तरह से इसी होटल में भूटान का एक लामा ठहरे हुए थे. उनकी भी संदिग्ध मौत हो चुकी है. आखिर क्या कारण है कि एक पर एक यहां मौतें हो रही हैं? यह संयोगवश तो नहीं हो सकता. जय गांव पुलिस लोगों के आरोप को भी गंभीरता से ले रही है और इस एंगल से भी जांच कार्य में जुटी है.

कुछ लोगों का यह भी कहना है कि होटल की सुरक्षा यहां भगवान भरोसे है. जबकि होटल में कर्मचारी यहां रहने आए लोगों के साथ अच्छे तरीके से पेश नहीं आते हैं. कुछ लोग तो यह भी कहते हैं कि इस होटल में गलत धंधे भी होते हैं और यहां रहने आए लोगों को परेशान किया जाता है. लोगों का आरोप था कि इस होटल में रहने आए लोगों को विभिन्न तरीके से परेशान किया जाता है. बड़ी से बड़ी घटना घटने पर भी ना तो होटल प्रबंधन और ना ही कर्मचारी इसे गंभीरता से लेते हैं. मृतक के बड़े भाई जहरुल मियां ने आरोप लगाया कि जब वह अपने लापता भाई की तलाश में यहां आया तो होटल के बाहर उसकी स्कूटी खड़ी मिली. लेकिन होटल प्रबंधन ने झूठ बोला कि मृतक चेक आउट करके चला गया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसके भाई की एक सुनियोजित साजिश के तहत हत्या कर दी गई है और उसे आत्महत्या के रूप में दर्शाया जा रहा है.

जय गांव थाना प्रभारी पालजर भूटिया स्थानीय लोगों के आरोप और परिस्थितिजन्य हालातो की समीक्षा कर रहे हैं. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि क्या होटल के अंदर वास्तव में कोई गलत धंधा होता है और शिकार यहां रहने आए लोगों को बनाया जाता है? उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. लेकिन जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक इस बारे में यकीन के साथ कुछ कहना मुश्किल है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा. विज्ञान के इस युग में भले ही भूत प्रेत की घटनाएं गले से नहीं उतरती हो, परंतु कुछ ना कुछ तो ऐसा है ही. पुलिस को होटल के अंदर संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाना चाहिए. आखिर क्या कारण है कि पिछले कुछ समय में यहां रहने आए लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *