जैसे तूफान आने से पहले सन्नाटा रहता है, ठीक उसी प्रकार से इस समय देश में एक अजीब किस्म का सन्नाटा व्याप्त है. यह सन्नाटा कुछ कहता है. सरकार की नियत और इरादों को स्पष्ट करता है. दुनिया के कई बड़े देशों को अब लग रहा है कि पाकिस्तान का बचना अब संभव नहीं है. रूस पहला देश है, जिसने अपने नागरिकों को पाकिस्तान न जाने की सलाह दी है. क्योंकि रूस को लगता है कि भारत अब रुकने वाला नहीं है और पाकिस्तान को तबाह करके छोड़ेगा.
भारत ने जल, जमीन और हवा में युद्ध की तैयारी पूरी कर ली है. सप्तशक्ति कमांड ने पाकिस्तान के घर में घुसकर खलबली मचाने की ताकत को परख लिया है. भारतीय वायु सेना ने सुखोई, राफेल के साथ युद्ध अभ्यास पूरा कर लिया है.जबकि नौसेना ने मिसाइल दाग कर पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ा दी है.अब सिर्फ हमले के मुनासिब वक्त का पता लगाया जा रहा है.
उधर पाकिस्तान में हाहाकार मच गया है. पाकिस्तान बुरी तरह घबराया हुआ है. वह भारत को परमाणु बम की धमकी दे रहा है. जब से प्रधानमंत्री ने आतंकी आकाओं और उनके सरपरस्तो को मिट्टी में मिलाने की चेतावनी दी है, तभी से पाकिस्तान में हाय तौबा मच गई है.
पाकिस्तान रात भर LOC पर गोला बारूद बरसाता रहा. पाकिस्तानी लड़ाकू विमान रात भर उड़ते रहे. पाकिस्तान की समझ में नहीं आ रहा है कि भारत कब और कहां हमला कर दे. इसलिए पाकिस्तान बुरी तरह घबराया हुआ है. इसी घबराहट में पाकिस्तान ने शिमला समझौता सस्पेंड करने की बात कह दी है. पाकिस्तान के नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं, जैसे डर में कोई बोलता है.
पहलगाम हमले के बारे में अब तक काफी कुछ जानकारी सामने आ चुकी है. लश्कर ए तैयबा आतंकवादी संगठन से संबद्ध एक ग्रुप ने यह हमला किया था. इसमें आतंकवादियों को घाटी में सक्रिय एक्टिव स्लीपर से मदद मिली. यह सभी आतंकवादी 26/11 हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर प्रमुख हाफिज सईद के सीधे संपर्क में थे.
पहलगाम हमले में हाशिम मूसा का भी नाम सामने आ रहा है. सुरक्षा एजेंसी का मानना है कि इस आतंकवादी संगठन ने सोनमर्ग, बूटा पथरी और गंधेरबल समेत कई क्षेत्र में कई हाई प्रोफाइल हमले करवाए है. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि पहलगाम हमले के बाद आतंकवादी भूमिगत हो सकते हैं. पहलगाम हमले में आतंकवादियों ने बैरन घाटी के भीतर तीन अलग-अलग स्थानों पर पर्यटकों पर गोली बरसाई.
मीडिया में आ रही जानकारी के अनुसार एक स्थान पर एक साथ पांच लोगों की हत्या की गई .दो लोगों की हत्या खुले मैदान में गोली मार कर की गई. जबकि अन्य लोगों को घाटी के चारों तरफ बाड़ के पास मारा गया था. जो लोग बाड कूद कर भाग निकले, उन्हें इन्होंने बख्श दिया और जो बच गए, उन्हें गोली मारने से पहले उनका धर्म पूछा.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं. इनमें से दो पाकिस्तानी नागरिक हैं. हाशिम मूसा सुलेमान तथा अली भाई उर्फ ताल्हा जबकि तीसरा अब्दुल हुसैन धोकर है. वह कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है. पुलिस ने इन आतंकवादियों का पता बताने वाले को 20 लाख रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की है.