सोमवार को नवरात्रि शुरू होने के साथ ही दुर्गा पूजा शुरू हो गई है. इस बीच सिलीगुड़ी में कई पूजा पंडालों का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअली उद्घाटन कर दिया है. सोमवार से ही जीएसटी सुधार लागू हुआ है और बाजार में इसका असर भी देखा जा रहा है. जानकार मानते हैं कि दुर्गा पूजा पंडालों से लेकर बाजार तक काफी रौनक रहने वाली है.
अगर आप सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में दुर्गा पूजा पंडालों में घूमना चाहते हैं तो यह जानना आपके लिए जरूरी है कि आपकी यातायात व्यवस्था क्या होगी. नहीं तो कहीं आप बाइक या ई रिक्शा या निजी कार लेकर पूजा पंडाल घूमने के लिए निकले और ट्रैफिक पुलिस आपकी गाड़ी को रोक दे. इसलिए यह जानना जरूरी है कि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की नई ट्रैफिक व्यवस्था पूजा के मध्येनजर कब से शुरू हो रही है और पूजा पंडालों तक आप कैसे और किस तरह के वाहन से पहुंचे.
आमतौर पर दुर्गा पूजा की खास रौनक पंचमी से शुरू होती है. चतुर्थी तक पूजा पंडाल दर्शनार्थियों के लिए खोले जा सकते हैं. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने शहर और आसपास के इलाकों में पंचमी से नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने का फैसला किया है. यानी पंचमी से सिलीगुड़ी में चल रहे सभी सरकारी और निजी वाहन नियंत्रण की नई व्यवस्था शुरू होगी.
ट्रैफिक विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 27 और 28 सितंबर को शाम 4:00 बजे से रात्रि 2:00 तक शहर में नो एंट्री लागू हो जाएगी. इसके बाद 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शाम 4:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाएगा. आपके छोटे बड़े वाहन कहां-कहां रोके जा सकते हैं, यह जानना भी जरूरी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधान रोड, एयरview मोड, हिलकार्ट रोड, चर्च रोड, अस्पताल मोड, पाकुड़तला मोड ,श्रीमा सरणी और अन्य कई रूटों पर आप कार रिक्शा या दुपहिया वाहन नहीं ले जा सकेंगे.
हालांकि यह उस समय की परिस्थिति पर निर्भर होगा. यानी आवश्यकता होगी तो ऐसा किया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि भक्ति नगर, बागडोगरा, चटहाट आदि प्रमुख नो एंट्री पॉइंट कायम किये जा रहे हैं. सुकना में भी नो एंट्री पॉइंट होगा. ट्रैफिक विभाग के सूत्रों ने बताया कि चेक पोस्ट से ईस्टर्न बाईपास होकर घोषपुकुर फुलवाड़ी बाईपास और नौकाघाट मेडिकल शिव मंदिर दुधिया दार्जिलिंग रूट को डाइवर्ट किया जा रहा है.
27 सितंबर से ही शहर में बस और दूसरे वाहनों को घुसने नहीं दिया जाएगा. अगर आप वाहन ले जा रहे हैं तो वाहनों के अंतिम पड़ाव एयरव्यू मोड, पानी टंकी मोड, हाथी मोड, आलू चौधरी मोड, जलपाई मोड और तीन बत्ती मोड़ होंगे. यानी यहां से वाहन को भीतर नहीं ले जा सकते हैं. यहीं पर आपको वाहन लगाना होगा.
सिलीगुड़ी ट्रैफिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा के दौरान सिलीगुड़ी से कोलकाता तथा दूसरे राज्यों को जाने वाली लंबी दूरी की बसों को तेजिंग नोर्गे बस स्टैंड अथवा सिलीगुड़ी जंक्शन से अन्यत्र स्थानांतरित किया जा रहा है. इसलिए अगर आप सिलीगुड़ी से अथवा बाहर से सिलीगुड़ी आ रहे हैं तो आपकी बस कहां से मिलेगी अथवा कहां जाकर रुकेगी, यह जानना जरूरी है. पिछले साल की तरह ही इस साल भी नौका घाट सरकारी, गैर सरकारी और लोकल बसों के लिए अड्डा बनने जा रहा है. अगर आपको कोलकाता अथवा दूसरे राज्यों में जाना है तो नौकाघाट से आप बस सेवा ले सकते हैं.
इसके अलावा सिलीगुड़ी जंक्शन से कोलकाता, बिहार ,झारखंड, असम तथा अन्य राज्यों में जाने वाली नाइट सुपर बसें माटीगाड़ा परिवहन नगर से रवाना होंगी. जबकि सिक्किम और कालिमपोंग जाने के लिए लोकल बसें पीसी मित्तल बस स्टैंड से संचालित होगी. इस तरह से दुर्गा पूजा के मध्येनजर हर साल की भांति सिलीगुड़ी में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है, जो पंचमी से प्रभावी हो जाएगी. नई ट्रैफिक व्यवस्था का उद्देश्य शहर के नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा उपलब्ध कराना है.