एक पुरानी कहावत है. सिर मुड़ाते ही ओले पड़े! दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की शादी के जुम्मा जुम्मा कुछ ही दिन हुए थे कि घर में खुशियों के बीच सन्नाटा पसर गया है. रिंकू घोष का बेटा प्रीतम मजूमदार अब इस दुनिया में नहीं रहा. प्रीतम मजूमदार की रहस्यमय स्थितियों में मौत हो गई है. पूरा परिवार सन्नाटे में आ गया है. किसी की समझ में नहीं आ रहा है कि यह कैसे हो गया. हालांकि कुछ लोग उनकी शादी को अपशकुन मानने लगे हैं.
एक तो दिलीप घोष पहले से ही राजनीतिक रूप से विवादों के केंद्र में रहे हैं. उनकी इस शादी से भाजपा और आरएसएस पहले ही खुश नहीं था. ऊपर से उन्होंने दीघा में हाल ही में नवनिर्मित जगन्नाथ धाम जाकर और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मंच शेयर करके पार्टी में अपनी छवि को खराब कर लिया. हालांकि वह डैमेज कंट्रोल करने में जुट गए हैं. इसी बीच यह मनहूस खबर तेजी से झकझोर रही है और कई तरह के सवाल खड़े कर रही है.
दिलीप घोष भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं. पश्चिम बंगाल में जब भाजपा को कोई जानता तक नहीं था, उस समय से दिलीप घोष भाजपा से जुड़े और अब तक भाजपा से जुड़कर ही राजनीति करते रहे हैं. उन्होंने आरएसएस से निकलकर भाजपा में कई महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया है. हाल ही में जब उन्होंने रिंकू घोष से शादी का फैसला किया तो पार्टी और आरएसएस की ओर से उन्हें मना भी किया गया. शुभचिंतकों ने कहा, दिलीप घोष की उम्र 60 साल हो चुकी है. इस उम्र में उन्हें शादी ब्याह से दूर अपना पूरा फोकस राजनीति पर करना चाहिए था. लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी और मां की बात मानकर रिंकू से शादी रचा ली.
रिंकू घोष की यह दूसरी शादी है. उनके पहले पति से एक लड़का है जिसका नाम प्रीतम मजूमदार है. इसी प्रीतम मजूमदार की अस्वाभाविक मौत हो गई है. उसका शव न्यू टाउन स्थित घर से बरामद हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मौत के कारणों की जांच भी शुरू कर दी है. प्रीतम मजूमदार की लाश को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने अस्पताल भेज दिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनकी मौत कैसे हुई. क्योंकि अभी तक इस बारे में कोई कुछ कहने की स्थिति में नहीं है.
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. प्रीतम मजूमदार घर पर ही रहते थे. ऐसे में उसकी मौत कैसे हुई, निश्चित रूप से यह एक बड़ा रहस्य बना हुआ है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम के लोग अपना काम कर रहे हैं. पुलिस विभिन्न एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.लोगों से पूछताछ की जा रही है. खासकर रिश्तेदारों और परिजनों से. लेकिन अभी तक कोई बड़ी बात निकलकर नहीं आई है.
अब सभी की निगाह पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी है और पुलिस की जांच पर. उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्दी रहस्य पर से पर्दा उठेगा और प्रीतम मजूमदार की मौत की सच्चाई का पता चलेगा. हालांकि लोग दबी जुबान से कहने लगे हैं कि दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की शादी शुभ मुहूर्त में नहीं हुई है. उन दोनों की शादी को लेकर एक कटाक्ष किया जा रहा है सिर मुड़ाते ही ओले पडे! कई लोग यह भी कहते देखे गए कि उनकी शादी अपशकुन साबित हुई है. जो भी हो, दिलीप घोष के लिए यह कठिन वक्त है. इसलिए ऐसे कमेंट से बचना चाहिए.