दुर्गा पूजा में सिलीगुड़ी से कोलकाता और कोलकाता से सिलीगुड़ी यात्रियों का आवागमन अत्यधिक बढ़ जाता है. हालत यह हो जाती है कि ट्रेनों में टिकट तक नहीं मिलता. NJP से कोलकाता अथवा कोलकाता टू सिलीगुड़ी-एनजेपी गाड़ियां भर भर कर आती-जाती हैं. इस साल भी ऐसा ही होने जा रहा है.
रेलवे ने आरक्षण के लिए समय सीमा 2 महीने कर दी है और 2 महीने में दुर्गा पूजा आने वाली है. यही कारण है कि सुबह होते ही लोग बुकिंग शुरू कर देते हैं और देखते ही देखते बुकिंग फूल हो जाती है. लेकिन मौजूदा स्थिति यह है कि सिलीगुड़ी टू कोलकाता जाने वाली रेल गाड़ियों में दुर्गा पूजा के समय तक का टिकट फूल हो चुका है. दार्जिलिंग मेल, पदातिक एक्सप्रेस तथा अन्य रेल गाड़ियों में वेटिंग 100 से ऊपर चल रही है.
वर्तमान में केवल शताब्दी और वंदे भारत जैसी रेलगाड़िया में ही कंफर्म टिकट मिल सकता है. बाकी साधारण, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट रेल गाड़ियों में वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है. दुर्गा पूजा के दौरान आवागमन के लिए अभी से ही टिकट फूल हो चुका है और वेटिंग का कंफर्म होने की गुंजाइश भी नहीं है. हालांकि रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजर किशोर शर्मा बताते हैं कि दुर्गा पूजा के समय रेल गाड़ियों में अतिरिक्त बोगी लगाई जाएगी ताकि तत्काल टिकट उपलब्ध हो सके. साथ ही वेटिंग लिस्ट के यात्रियों का टिकट कंफर्म हो सके.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी से ही स्लीपर और AC टिकट फूल हो चुके हैं. शताब्दी और वंदे भारत ट्रेनों में ही टिकट उपलब्ध है, जिनमें किराया अत्यधिक है. दुर्गा पूजा के समय बहुत से सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल के लोग कोलकाता की दुर्गा पूजा देखने जाते हैं, जहां विश्व में अद्वितीय पंडाल और पूजा होती है. इसके अलावा इस समय व्यावसायिक कार्य के लिए भी व्यापारियों की अधिक भीड़ देखी जाती है. सिलीगुड़ी के व्यापारी कोलकाता से माल उठाते हैं और सिलीगुड़ी लाते हैं ताकि दुर्गा पूजा के दौरान बेचकर मुनाफा कमा सके. इसलिए भी गाड़ियों में भीड़भाड़ बढ़ जाती है.
दूसरी तरफ छुट्टियां चल रही होती है. इसलिए कोलकाता और दक्षिण बंगाल के लोग पहाड़ पर घूमने के लिए जाते हैं. वे सिक्किम, दार्जिलिंग, तराई ,Dooars घूमने जाते हैं. इसलिए रेलगाड़िया में भीड़भाड़ बढ़ जाती है. मेडिकल कारण भी रेलगाड़िया में भीड़ बढ़jता है. ऐसा नहीं है कि रेलवे को इसका एहसास नहीं है. यही कारण है कि कपिंजर किशोर शर्मा बताते हैं कि दुर्गा पूजा के दौरान रेलवे की ओर से स्पेशल रेल गाड़ियां चलाई जाएगी और यात्रियों की शिकायत को दूर किया जाएगा.
रेलवे से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इस समय आवागमन बढ़ने के कई कारण होते हैं. कोलकाता की दुर्गा पूजा हमेशा स्पेशल होती है. उत्तर बंगाल के विभिन्न भागों से लोग कोलकाता जाने के लिए भागभाग करते हैं. टिकट के लिए कोशिश करते हैं.लेकिन इस समय पूजा के समय टिकट कंफर्म नहीं मिलता है. अगर ऐसे लोग दो महीने पहले से ही सही प्लानिंग करें तो उन्हें यात्रा के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. होता क्या है कि लोग अचानक ही यात्रा का प्रोग्राम बना लेते हैं. उनके लिए असुविधा बढ़ जाती है.
उन्होंने बताया कि हालांकि इस बार कोशिश होगी कि यात्रियों की शिकायत को दूर किया जा सके. इसलिए रेलवे अभी से ही इसकी तैयारी में जुट गया है. यूं तो एनजेपी से कोलकाता और कोलकाता से एनजेपी के लिए ढेर सारी गाड़ियां हैं. कुछ गाड़ियां तो पहले से ही चल रही है और कुछ गाड़ियां हाल फिलहाल में शुरू हुई है. लेकिन इन गाड़ियों में भी टिकट नहीं मिलने से रेलवे की ओर से दुर्गा पूजा के समय स्पेशल रेल गाड़ियां चलाई जा सकती है. इसलिए यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं होगी. अब देखना होगा कि रेलवे की ओर से दुर्गा पूजा के समय यात्रियों के लिए क्या विशेष इंतजाम होता है!