August 26, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

सिलीगुड़ी में दुर्गा पूजा पंडालों की सुरक्षा करेंगे प्रशिक्षित पूजा बंधु!

इस बार दुर्गा पूजा घूमने निकले लोगों की सुरक्षा के साथ ही दुर्गा पूजा पंडालों की विशेष सुरक्षा के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस विशेष रूप से कार्य योजना बना रही है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की जो रणनीति बनाई जा रही है, उसमें दुर्गा पूजा के दौरान शहर में शांति, उल्लास और सुरक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है. पुलिस की रणनीति इन्हीं बिंदुओं पर आधारित है.

अब तक आपने पूजा पंडालों में पूजा कमेटियों के वॉलिंटियर्स को भाग दौड़ करते देखा था. इस बार यह कार्य तो करेंगे वॉलिंटियर्स ही,लेकिन वह खास होंगे. उनका नाम पूजा बंधु होगा. दरअसल वॉलिंटियर्स प्रशिक्षित नहीं होते हैं और पूजा कमेटियों के द्वारा हर दिन बदले जाते है. लेकिन पूजा बंधु बदले नहीं जाएंगे. वॉलिंटियर्स और पूजा बंधु में अंतर यह है कि पूजा बंधुओं को पुलिस विशेष रूप से प्रशिक्षित करेगी. उन्हें विषम स्थितियों में कार्य करने के साथ ही पंडालों की सुरक्षा के गुर सिखाएगी.

सिलीगुड़ी की पूजा कमेटियों से वॉलिंटियर्स के रूप में पुलिस प्रशासन ने 10-10 युवाओं के नाम मांगे हैं. पुलिस उन्हें प्रशिक्षित करेगी और जब तक पूजा की समाप्ति नहीं हो जाएगी, पूजा बंधु अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करेंगे. यह खास तौर पर तीन तरह की जिम्मेदारी निभाएंगे. पूजा पंडालों की सुरक्षा, पूजा घूमने आए लोगों की सुरक्षा और पूजा व्यवधान मुक्त संपन्न हो सके, इसके लिए आवश्यक कदम उठाएंगे. सिलीगुड़ी में पहली बार इस तरह के वॉलिंटियर्स तैयार किए जाने हैं.

पिछले दिनों सिलीगुड़ी के दीनबंधु मंच में सिलीगुड़ी की पूजा समितियां के सदस्यों के साथ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई थी. इसमें कई सरकारी विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए थे.हर साल की तरह इस साल भी पूजा के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गई.इस बैठक में बिजली विभाग, अग्निशमन विभाग ,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बीएसएफ और SSB के अधिकारी उपस्थित थे. पुलिस अधिकारियों ने दुर्गा पूजा समितियों को पूजा के दौरान क्या-क्या कदम उठाए जाने हैं, इस बारे में आवश्यक जानकारी दी.

सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर श्री सुधाकर ने दुर्गा पूजा के दौरान शहर में सुरक्षा को लेकर पुलिस की तैयारी पर भी प्रकाश डाला. हर साल की भांति इस बार भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक मोबाइल पेट्रोलिंग वैन को तैनात किया जाएगा. वैन में एस आई, अथवा ए एस आई रैंक के अधिकारी ,6 महिला कांस्टेबल होंगी. इस तरह से शहर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी पुलिस का प्लान तैयार है. ऐसी जानकारी मिली है कि पुलिस विनर्स की भी सहायता ले सकती है.

सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस शहर में संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखेगी.पूजा के समय सिलीगुड़ी के आसपास और बिहार, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से बहुत से लोग पूजा घूमने आते हैं. उन पर भी पुलिस की खास नजर रहेगी. ऐसी जानकारी मिली है कि पुलिस होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस आदि पर विशेष निगरानी बढ़ाने जा रही है. कुल मिलाकर इस बार की दुर्गा पूजा कुछ हटकर होगी. पूजा बंधु सिलीगुड़ी की दुर्गा पूजा को खास बनाएंगे, यह उम्मीद की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *