September 24, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

दुर्गा पूजा में ‘धरती’ और ‘आसमान’ से होगी सिलीगुड़ी शहर की सुरक्षा!

दुर्गा पूजा में सिलीगुड़ी शहर की सुरक्षा के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की योजना तैयार है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के द्वारा पूजा के लिए नई ट्रैफिक व्यवस्था पहले ही जारी कर दी गई है और उम्मीद की जा रही है कि नयी व्यवस्था से शहर में जाम पर नियंत्रण प्राप्त किया जा सकेगा. कम से कम सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस तो यही मान रही है.अब पुलिस के द्वारा शहर की सुरक्षा की भी योजना बना ली गई है और इसका मुख्य फोकस ड्रोन पर है. यानी सिलीगुड़ी शहर की सुरक्षा ड्रोन से किया जाएगा.

दुर्गा पूजा के दौरान सिलीगुड़ी शहर की सुरक्षा के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के द्वारा और क्या-क्या तैयारियां की गई है, इस पर एक नजर डालना जरूरी है. सिलीगुड़ी और संलग्न इलाकों में इस बार 700 से भी ज्यादा दुर्गा पूजा आयोजित हो रही है. पूजा पंडालों में उमड़ने वाली भीड़ की संभावना के मद्देनजर 2000 पुलिस कर्मियों को विभिन्न स्थलों पर तैनात किया जा रहा है. इसके अलावा सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के द्वारा एंटी पिक पॉकेट टीम, एंटी इवटिजिंग, विनर्स टीम, पुलिस सहायता केंद्र, हेल्पलाइन नंबर, पूजा गाइड मैप, 5000 पूजा बंधु आदि की व्यवस्था की गई है.

सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने पूजा के दौरान शहर की सुरक्षा के लिए दो एसपी रैंक के ऑफीसरों को भी बुलाया है, जो पुलिस कमिश्नरेट के साथ मिलकर काम करेंगे. सबसे बड़ी बात सिलीगुड़ी शहर की सुरक्षा के लिए है. जब लोग अपने घरों से निकल कर पूजा पंडाल में जमा होंगे तो उस समय भीड़ पर नजर रखने के लिए पुलिस नहीं होगी. बल्कि आसमान में ड्रोन रहेगा. यह नाइट विजन ड्रोन पुलिस के हेड क्वार्टर से मॉनिटर किया जाएगा. कहीं पर भी कोई समस्या होगी, तो वहां का फोटो खींचकर ड्रोन हेड क्वार्टर को प्रेषित करेगा.

शहर में पूजा के दौरान चोरी और छिनताई को रोकने के लिए एंटी पिक पॉकेट टीम को तैयार किया गया है. यह टीम उस समय काम करेगी जब लोग अपने घरों से निकल कर पूजा पंडालों की ओर जाएंगे. तब उनके घर और रास्ते में लोगों की भीड़ पर निगरानी के लिए यह टीम मुस्तैद रहेगी. इसी तरह से महिलाओं की सुरक्षा के लिए विनर्स टीम के अलावा एंटी इवटीजिंग की टीम को भी प्रशिक्षित कर दिया गया है. शहर में विभिन्न स्थानों पर 21 पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किये जा रहे हैं, जहां किसी भी तरह की पुलिस सहायता मिल सकेगी. इसके अलावा जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, जो असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखेंगे.

सिलीगुड़ी शहर की सुरक्षा और शांति पूर्ण ढंग से पूजा संपन्न हो सके, इसके लिए सिलीगुड़ी नगर निगम भी तैयार है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के कार्य में सहायता प्रदान करने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम के द्वारा कुछ ठोस फैसले लिए गए हैं. पूजा के दौरान कर्मचारियों की जिम्मेदारियां निर्धारित की गई है. मिली जानकारी के अनुसार सेनेटरी इंस्पेक्टर, कन्वर्जेनसी इंस्पेक्टर, अभियंता, सफाई कर्मी सभी की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. ताकि पूजा के दौरान वे पुलिस के साथ सहयोग करके शहर में शांति, सुरक्षा, नागरिक सुविधा में मदद कर सकें.

आज से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस का ट्रैफिक अपडेट पेज भी क्रियान्वित कर दिया गया है. इस नए पेज की मदद से पूजा घूमने गए लोग जाम का शिकार नहीं होंगे और अपनी सुरक्षा बेहतर ढंग से कर सकेंगे. इस नए पेज में शहर की प्रमुख सड़कों पर जाम ,दुर्घटना अथवा अन्य दिक्कतों की जानकारी तुरंत हो जाएगी. इससे लोग सतर्क होंगे और वैकल्पिक मार्ग से होकर पूजा पंडालों में जाएंगे. डीसीपी ट्रैफिक काजी शमसुद्दीन अहमद के अनुसार ट्रैफिक का यह पेज लोगों को जाम से बचाएगा. क्योंकि पूजा के दौरान भीड़ बढ़ेगी, तो जाम लगना स्वाभाविक है. ऐसे में नागरिक सुरक्षा के लिए यह पेज वरदान साबित होगा.

सिलीगुड़ी शहर में लगभग 3000 सफाई कर्मियों को उतारा जा रहा है. यह सभी सफाई कर्मचारी दो शिफ्टों में काम करेंगे. नदियों में मूर्ति विसर्जन के साथ ही घाट पर सुरक्षा के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जहां मूर्ति का विसर्जन होगा, वहां पर स्वच्छता और पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. प्रत्येक घाट पर दो जेसीबी मशीन और डिजास्टर मैनेजमेंट टीम तैनात रहेगी. इसके अलावा मेडिकल कैंप भी आवश्यकता अनुसार लगाया जाएगा. मतलब साफ है कि हर साल की तरह इस साल भी सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और उल्लास के वातावरण में संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *