45 दिनों तक बंद रहेंगे फुट ओवरब्रिज-1 और एस्केलेटर !
उत्तर बंगाल के सबसे व्यस्त और प्रमुख स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने व्यापक उन्नयन कार्य शुरू कर दिया है। इसी क्रम में स्टेशन के फुट ओवरब्रिज-1 (एफओबी-1) और उसके साथ स्थित एस्केलेटर को अगले 45 दिनों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
कटिहार मंडल प्रशासन के अधीन आने वाले एनजेपी स्टेशन पर रोजाना हजारों यात्री देश के विभिन्न हिस्सों में आवाजाही करते हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने स्टेशन पर आधुनिक तकनीक, बेहतर सुरक्षा और उन्नत संरचना विकसित करने की योजना बनाई है। उसी के तहत एफओबी-1 और एस्केलेटर को अस्थायी रूप से बंद करके पुनर्निर्माण एवं मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया गया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 45 दिनों के भीतर एफओबी-1 की सीढ़ियों और एस्केलेटर की पूरी मरम्मत कर उन्हें नए रूप में यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। इस दौरान यात्रियों को एफओबी-2 और एफओबी-3 के माध्यम से प्लेटफॉर्म पर आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा और आराम सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्टेशन परिसर में लगातार बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक को देखते हुए एफओबी-1 पर दबाव अधिक हो गया था। पुराने ढांचे में दरारें और तकनीकी गड़बड़ियां सामने आने के बाद इसे दुरुस्त करना जरूरी हो गया। इसलिए इसे निर्धारित समय तक बंद रखकर पूरी तरह से सुरक्षित और आधुनिक मानकों के अनुरूप बनाया जा रहा है।
हालांकि, अस्थायी असुविधा के बीच रेलवे ने यात्रियों को आश्वस्त किया है कि दूसरे फुट ओवरब्रिज और पार्सल ब्रिज से आसानी से प्लेटफॉर्म तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, स्टेशन पर तैनात सुरक्षा और सहायता कर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं ताकि वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांग यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, एनजेपी स्टेशन को स्मार्ट स्टेशन के रूप में विकसित करने की तैयारी चल रही है। आने वाले दिनों में यात्री सुविधाओं का विस्तार, स्वच्छता व्यवस्था में सुधार और यातायात प्रबंधन को और बेहतर बनाने पर जोर रहेगा। स्टेशन के भीतर नए प्रतीक्षालय, आधुनिक शौचालय और डिजिटल सूचना प्रणाली की भी योजना है।
स्थानीय निवासियों और यात्रियों का कहना है कि थोड़ी असुविधा जरूर होगी, लेकिन यह कदम भविष्य में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए बेहद जरूरी है। एनजेपी स्टेशन उत्तर बंगाल, सिक्किम, बिहार और उत्तर-पूर्वी राज्यों को जोड़ने वाला सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है, इसलिए यहां की आधारभूत संरचना को मजबूत करना समय की मांग है।
न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्य न केवल यात्रियों की तत्काल सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे, बल्कि आने वाले समय में यह स्टेशन उत्तर-पूर्व भारत के सबसे आधुनिक और सुविधायुक्त स्टेशनों में शुमार होगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग और धैर्य बनाए रखने की अपील की है ताकि उन्नयन कार्य सुचारु रूप से पूरा हो सके।