August 29, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

पाक आतंकियों का सुरक्षित द्वार बन गया नेपाल! नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे जैश के 3 खूंखार आतंकी!

बिहार में चुनावी गर्माहट उत्कर्ष पर है. विभिन्न दलों के नेता बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. राहुल गांधी के रोड शो की तैयारी हो रही थी. सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे. उनका रोड शो और वोटर अधिकार यात्रा नेपाल के सीमावर्ती इलाके ढाका, चिरैया, लालबेगिया होते हुए मोतिहारी जिला मुख्यालय तक निकाली जानी थी. उनका अलग से रोड शो का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

सुरक्षा की सारी तैयारी हो चुकी थी. तभी बिहार पुलिस मुख्यालय से एक अलर्ट सूचना राहुल गांधी के रोड शो की सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों को दी गई. इस सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों में हलचल मच गई. पुलिस अधिकारी भागते दौड़ते नजर आए. सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई और फिर पुलिस अधिकारियों के द्वारा राहुल गांधी का रोड शो कार्यक्रम स्थगित करने का फैसला कर दिया गया. बिहार पुलिस मुख्यालय से जो अलर्ट सूचना दी गई थी, उसमें कहा गया था कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के तीन खूंखार आतंकवादी अररिया के रास्ते (नेपाल का सीमावर्ती इलाका) बिहार में घुस गए हैं.

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा इन्हीं इलाकों से गुजरने वाली थी. पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों के हेड क्वार्टर में अलर्ट मैसेज भेज दिया गया कि पाकिस्तान के ये तीनों आतंकवादी राहुल गांधी की रैली या रोड शो अथवा वोटर अधिकार यात्रा को निशाना बना सकते हैं. इस सूचना के बाद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई. इसके अलावा राहुल गांधी की सुरक्षा इस प्रकार से बढा दी गई कि परिंदा भी पर नहीं मार सके.

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है. उनकी यात्रा के मार्गों पर भारी चौकसी बरती जा रही है. पुलिस प्रत्येक वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रख रही है. नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में जगह-जगह चेक पोस्ट बनाए गए हैं. पुलिस की कई टीमें लगातार इन इलाकों में गश्त लगा रही है. जिन आतंकियों के नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश की जानकारी मिली है, वे पाकिस्तान के रावलपिंडी का हसन अली, उमरकोट का आदिल हुसैन तथा बहावलपुर का मोहम्मद उस्मान हैं. तीनों आतंकियों की तस्वीर के साथ पासपोर्ट की जानकारी भी साझा की गई है. सूत्रों ने बताया कि ये तीनों आतंकवादी बिहार में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है.

उनकी तलाश में नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. बिहार के डीजीपी विनय कुमार के अनुसार पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी जिला पुलिस और बिहार पुलिस की शाखों को निर्देश दिया गया है कि इन खूंखार आतंकवादियों को ढूंढ निकालने के लिए सभी तरह के कदम उठाए जाएं. उधर मोतीहारी पुलिस ने इन आतंकवादियों को पकड़वाने अथवा उनके बारे में सूचना देने वालों को ₹50000 का इनाम घोषित किया है. सूचना देने के लिए डायल संख्या 112 के अलावा मोबाइल नंबर 9031827 100, 9 43 18 22988 जारी किया है.

जिस तरह से पाकिस्तान अपने आतंकियों को नेपाल के रास्ते भारत भेज रहा है, इसे देखते हुए अब समय आ गया है कि भारत सरकार नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध लोगों का पता लगाने के लिए एक विशेष कार्य योजना तैयार करे. नेपाल की लगभग 600 किलोमीटर लंबी खुली सीमा सुरक्षा एजेंसियों के लिए लंबे समय से चुनौती रही है. इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक एवं मोस्ट वांटेड आतंकी यासीन भटकल को बिहार में ही नेपाल से सटे रक्सौल से पकड़ा गया था. उसकी गिरफ्तारी 28 अगस्त 2013 को हुई थी. यासीन भटकल पुणे, बेंगलुरु ,मुंबई, हैदराबाद और कई शहरों में धमाकों का आरोपी था. वर्ष 2025 में अब तक भारत नेपाल सीमा से अवैध प्रवेश करने वाले 14 विदेशी नागरिकों को SSB ने गिरफ्तार किया है. इनमें सर्वाधिक 8 चीनी नागरिक, तीन बांग्लादेशी और कनाडा, यूक्रेन तथा सेनेगल का एक-एक नागरिक शामिल है.

बिहार पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए पाकिस्तान के इन तीनों आतंकियों को पकड़ना एक चुनौती है. फिलहाल बिहार के सभी एयरपोर्ट, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और पर्यटन केन्द्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बिहार पुलिस के द्वारा इन खूंखार आतंकियों की गिरफ्तारी तथा उनके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से कुछ और ठोस कदम उठाए जा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *