January 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

पुलिस पर गोली चलानेवाला सज्जाक आलम मारा गया !

पश्चिम बंगाल पुलिस ने पुलिस पर गोली चलाने और पुलिस की कैद से फरार होने के आरोपी सज्जाक आलम को ढूंढ कर उसका एनकाउंटर कर दिया है. हालांकि पुलिस की तरफ से बयान आया है कि सज्जाक आलम ने उसे गिरफ्तार करने आई पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके जवाब में पुलिस की फायरिंग में वह मारा गया. यह घटना स्मरण कराती है कि पुलिस पर हमला करने वाला अपराधी कोई भी हो, बच नहीं सकता. इसका संकेत बंगाल पुलिस के डीजीपी ने पहले ही दे दिया था कि यदि अपराधी एक गोली चलाएगा, तो हम चार चलाएंगे.

2 दिन पहले उत्तर दिनाजपुर जिले के पांजीपाड़ा में एक घटना घटी थी. जिसमें पुलिस कुख्यात अपराधी सज्जाक आलम को इस्लामपुर कोर्ट में पेशी के लिए ले गई थी. वहां से वापस जेल ले जाने के क्रम में रास्ते में सज्जाक आलम ने नित्य क्रिया के बहाने से वैन को रुकवाया था और फिर जब वह वैन से नीचे उतरा तो उसने पुलिस वैन में उसके साथ जा रहे एक सिपाही और एक एएसआई को गोली मारकर जख्मी कर दिया और फरार हो गया था. यह पूरा घटनाक्रम सुर्खियों में रहा है.

सिलीगुड़ी महकमा के अंतर्गत घटी यह घटना काफी सुर्खियों में रही है. हाल के वर्षों में यह शायद पहली घटना थी, जब एक अपराधी एकदम फिल्मी स्टाइल में पुलिस की कैद से फरार हुआ था. उसके बाद से पुलिस की कार्य शैली पर भी कुछ सवाल उठने लगे थे. इस घटना ने ऐसे तूल पकड़ा कि बड़े-बड़े पुलिस अधिकारियों की भी नींद उड़ गई. कोलकाता से बंगाल पुलिस के डीजीपी को सिलीगुड़ी आना पड़ा और उन्होंने एक बयान में स्पष्ट कर दिया था कि पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

बंगाल पुलिस ने आरोपी सज्जाक आलम और उसके एक साथी को पकड़वाने में सहायता करने वाले के लिए 2-2 लाख रुपए इनाम की घोषणा कर दी थी. इसके अलावा आरोपी सज्जाक आलम को पकड़ने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स और संयुक्त पुलिस बल का गठन किया गया. जिसमें सहायक और पड़ोसी राज्यों की पुलिस ने भी काफी सहयोग किया था. सज्जाक की तलाश शुरू की गई.

पता चला कि वह कीचकतला इलाके में छिपा हुआ है. इसके बाद स्पेशल टास्क फोर्स और संयुक्त टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देखते ही सज्जाक ने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस गोलीबारी में सज्जाक आलम घायल हो गया. उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

पुलिस की तरफ से बयान आया है कि सज्जाक आलम बांग्लादेश भागने की कोशिश कर रहा था. सज्जाक आलम उत्तर दिनाजपुर जिले के करनदिघी में 2019 में हुई हत्या के एक मामले में भी मुख्य आरोपी था.पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस उन लोगों का भी पता लगा रही है, जो सज्जाक की मदद कर रहे थे.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *