October 3, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

पूजा से पहले सिलीगुड़ी में जगह-जगह जाम!

अगर आप पूजा शॉपिंग के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं तो जाम का ध्यान अवश्य रखें. किसी भी गंतव्य स्थल पर आप पूर्व निर्धारित समय में पहुंच नहीं सकते हैं. सुबह हो या शाम या फिर दोपहर हर समय सड़क के किसी न किसी मोड़ पर जाम का सामना जरूर करना पड़ सकता है. इसलिए पर्याप्त समय लेकर ही घर से निकलें.

हाशमी चौक से लेकर विधान मार्केट रोड से होते हुए पानी टंकी मोड, सेवक रोड पर यूं तो सामान्य रूप से जाम लगा रहता है. लेकिन यह उतना नहीं होता कि गाड़ियों की कतार खड़ी कर दे. लेकिन इस समय हाशमी चौक से शुरू होकर सेवक रोड, विधान मार्केट, माखन भोग तक भयंकर जाम लग रहा है. आज तो दोपहर के समय पानी टंकी मोड़ से लेकर सेवक रोड पर माखन भोग और पायल सिनेमा तक लोगों को भयंकर जाम का सामना करना पड़ा.

अगर सिलीगुड़ी में व्यस्ततम मार्ग की बात करें तो बर्दवान रोड पर शाम के समय भयंकर जाम का सामना आपको करना पड़ सकता है. एयरव्यू मोड़ से लेकर संतोषी नगर मोड़ तक वाहनों की कतार आप देख सकते हैं. अगर इस रूट से होकर आपको जाना हो तो सुबह 12:00 से लेकर अपरान्ह 4:00 बजे तक का समय निर्धारित करें. हालांकि इस दौरान भी आपको जाम का सामना करना पड़ेगा. लेकिन यह शाम के समय में होने वाले जाम की तुलना में बहुत कम महसूस होगा.

पिछले तीन-चार दिनों से या यूं कह सकते हैं कि सोमवार से ही सिलीगुड़ी के विभिन्न मार्गो पर वाहनों का जाम लगना शुरू हो गया है. इसे नियंत्रित करने के लिए हालांकि सिलीगुड़ी ट्रैफिक विभाग के अधिकारी काफी मेहनत करते हैं और ट्रैफिक विभाग के वॉलिंटियर्स के द्वारा समायोजन कराया जाता है. फिर भी जाम तो लग ही रहा है. अगर आप किसी काम से अथवा शॉपिंग करने के लिए घर से निकल रहे हैं तो इन मार्गों पर जाने से जहां तक हो सके बचे. बर्दवान रोड, विधान मार्केट, सेवक रोड, हिल कार्ट रोड, सिलीगुड़ी जंक्शन इलाका, दार्जिलिंग मोड, चंपा सारी, निवेदिता रोड, SF रोड, विधान मार्केट, हाशमी चौक, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल, सिलीगुड़ी कचहरी, इत्यादि. माटीगाड़ा इलाके में भी कई जगह पर जाम देखा जा रहा है.

कई बार तो ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी यात्री वाहनों का आकस्मिक रूट बदल देते हैं. फिर भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं देखा जाता. दुर्गा पूजा से पहले सिलीगुड़ी में जाम के लिए दुपहिया वाहनों तथा टोटो को जिम्मेदार माना जा रहा है. माल ढुलाई करने वाले ठेले वाले भी जिम्मेदार हैं. हालांकि पूजा को देखते हुए विभिन्न ट्रैफिक गार्ड्स के द्वारा एक से अधिक सिविक वॉलिंटियर्स की सेवा ली जा रही है. पर सूत्र बताते हैं कि काम में लापरवाही तथा ट्रैफिक सिग्नल का फास्ट ना होना भी जाम के लिए जिम्मेदार है.

यूं तो सिलीगुड़ी की दुर्गा पूजा शुरू हो गई है. पर मुख्य पूजा सप्तमी से शुरू होगी. आमतौर पर मुख्य पूजा के दौरान सिलीगुड़ी में जगह-जगह जाम देखा जाता है. पर सोमवार से शुरू होने वाली मुख्य पूजा से पहले ही सिलीगुड़ी में जगह-जगह जाम लगना शुरू हो गया है. आज से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ट्रैफिक विभाग के द्वारा भी ट्रैफिक दिशा निर्देश की माइकिंग की जा रही है. इसके बावजूद जाम का लगना कहीं ना कहीं प्रशासनिक विफलता भी है.

सिलीगुड़ी में जाम का हाल तो यह है कि आमतौर पर दोपहर के समय सिलीगुड़ी के रोड जाम रहित देखे जाते हैं. पर आजकल दोपहर के समय भी जाम देखा जा रहा है. इसका कारण है बाजार में शॉपिंग करने निकले लोगों की भीड़. सेवक रोड पर कई शॉपिंग काम्पलेक्स और मॉल स्थित हैं. यहां शाम के समय तो लोगों की सर्वाधिक भीड़ रहती है. पर दोपहर में भी यहां खरीदारी बढ़ने से जाम लगना शुरू हो जाता है. इस जाम को बढ़ाने में सड़क पर खाने-पीने के सामान बेचने वाले छोटे दुकानदार भी कम जिम्मेवार नहीं है.

एक तो सिलीगुड़ी में कड़ी धूप हो रही है और ऊपर से गर्मी तथा उमस से लोगों का बुरा हाल है. ऐसे में यात्रियों और वाहन चालकों को सड़क पर धूप में देर तक रुकना पड़े तो समझा जा सकता है कि उन्हें कितनी तकलीफ होती होगी. अब सवाल यह है कि पूजा से पहले ही सिलीगुड़ी में जाम का यह आलम है, तो मुख्य पूजा के दौरान क्या तस्वीर होगी, इसे आसानी से समझा जा सकता है. अब तो सिर्फ ट्रैफिक विभाग के उठाए जाने वाले अगले कदम और डिजिटल ट्रैफिक गाइड पर लोगों की निगाहें टिकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *