July 28, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

फुलबाड़ी-सालूगाड़ा सिटी ऑटो की हड़ताल से टोटो वालों की चांदी!

आज सेवक रोड पर चलने वाले टोटो वालों ने खूब कमाई की. वे गाड़ी भर भर कर सवारी ले जा रहे थे. क्योंकि फुलबाड़ी सालूगाड़ा रूट के सिटी ऑटो चले नहीं और पीसी मित्तल के पास ही हड़ताल और धरना प्रदर्शन में शामिल हो गये. इसका फायदा टोटो चालकों ने उठाया और खूब कमाई की. सिटी ऑटो के चालकों ने आरंभ में टोटो को चलने से रोकने की जरूर कोशिश की. लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने आकर मामले को शांत करा दिया.

आज एक बार फिर से फुलबाड़ी से सालूगाड़ा तक चलने वाले सिटी ऑटो के चालकों ने हड़ताल बुलाई. उन्होंने अपनी गाड़ियों को पीसी मित्तल के पास सड़क पर रोक दिया और धरना प्रदर्शन करने लगे. सिटी ऑटो ने कुछ दिन पहले भी हड़ताल की थी और प्रशासन को चेतावनी देकर अपनी हड़ताल वापस ले ली थी.

आज एक बार फिर से उन्होंने प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और चेक पोस्ट की तरफ जाने वाले अवैध टोटो को रोक दिया. बाद में ट्रैफिक पुलिस ने आकर मामले को नियंत्रित किया. सिटी ऑटो चालकों की वही पुरानी मांग है. सेवक रोड पर टोटो को चलने नहीं दिया जाए. क्योंकि टोटो के चलने से उन्हें भाड़ा मिलना मुश्किल हो जाता है. उन्हें गाड़ी चलाने में घाटा होता है. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस की मनमानी समेत कई अन्य मांगे भी शामिल हैं.

फुलबाड़ी से चलने वाला सिटीऑटो फुलबाड़ी, उत्तर कन्या, नौकाघाट, तीन बत्ती, जलपाई मोड, S F रोड, हाशमी चौक, विधान मार्केट, पानी टंकी , सेवक रोड होते हुए चेक पोस्ट और आगे सालूगाड़ा तक जाती है.आजकल इन गाड़ियों को कम से कम दोपहर के समय सवारी बहुत कम मिलती है. ज्यादातर गाड़ियां खाली ही जाती है. उन्हें लगता है कि उन्हें मिलने वाला भाड़ा टोटो उठा लेते हैं. इसलिए वे चाहते हैं कि सेवक रोड पर चलने वाले बिना नंबर के टोटो को रोक दिया जाए.

एक सिटी ऑटो के चालक ने बताया कि सेवक रोड पर काफी संख्या में अवैध टोटो चलते हैं. लेकिन प्रशासन उन्हें देखकर भी अनजान बना रहता है. वह चाहते हैं कि ऐसे टोटो पर रोक लगाया जाए और प्रशासन से जिन टोटो को चलने की अनुमति है, उन्हें चलने दिया जाए. अगर ऐसे टोटो चलते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.इस तरह की मांग वे काफी समय से करते आ रहे हैं. उनका कहना है कि वे अधिकतर गाड़ियां भाडे पर चलाते हैं. कमाई इतनी नहीं होती कि मालिक को देकर उनके पास इतना पैसा बचे, जिससे कि वह अपने परिवार का पेट भर सके.

दूसरी तरफ सिटी ऑटो की हड़ताल से हाशमी चौक से चेक पोस्ट तक जाने वाले टोटो वालों की चांदी रही. विधान मार्केट ऑटो स्टैंड पर चेक पोस्ट जाने वाले यात्रियों की भीड़ देखी गई. अनेक टोटो वालों ने भर भर कर सवारियां उठाई और चेक पोस्ट तक गए. क्योंकि सिटी ऑटो चल नहीं रहे थे. ऐसे में यात्री टोटो से ही चेक पोस्ट तक गए और वहां से दूसरा टोटो पकड़कर सालूगाड़ा तक गए. आज टोटो वालों की काफी कमाई देखी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *