बांग्लादेश से सटे इलाके फुलबाड़ी में बीएसएफ जवानों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. तटवर्ती इलाकों में स्थित रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ, जीआरपी और बीएसएफ के जवान चौकसी बरत रहे हैं. न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर पुलिस और बीएसएफ के द्वारा यात्रियों के साथ-साथ रेलवे प्लेटफार्म, स्टेशन और पटरियों पर निगरानी बढा दी गई है. पुलिस अधिकारियों तथा जवानों की गतिविधियों को देखते हुए ऐसा लगता है कि वे किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
केंद्रीय खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद बंगाल के तटीय इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. केंद्रीय खुफिया विभाग ने कहा है कि बंगाल में आतंकवादी बांग्लादेश के रास्ते घुस सकते हैं और रेलवे संपत्ति तथा रेल यात्रियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इस सूचना के बाद सरकार ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर निगरानी बढ़ा दी है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब से आरपीएफ और जीआरपी के साथ-साथ बीएसएफ के जवान भी निगरानी करेंगे.
उधर कोलकाता पुलिस ने 45 सालों से बंगाल के हुगली जिले के चंदन नगर इलाके में रहने वाली एक पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला का नाम फातिमा बीवी है. उसका संबंध रावलपिंडी से है. फातिमा बीवी को 16 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है .इस बीच केंद्रीय खुफिया विभाग से मिली जानकारी और निर्देशों के बाद राज्य पुलिस ने खासकर तटवर्ती इलाकों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी है.
जम्मू कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध का खतरा मंडरा रहा है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले बांग्लादेश की ओर से एक संगठन का बयान आया था, जिसमें उसकी तरफ से धमकी दी गई थी कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो बांग्लादेश को 7 सिस्टर्स पर हमला कर देना चाहिए. सेवेन सिस्टर्स यानी पूर्वोत्तर के 7 राज्य जो बांग्लादेश से सटे हुए हैं.हालांकि बाद में बांग्लादेश ने इस बयान को लेकर स्पष्टीकरण दिया था कि यह सरकार का बयान नहीं है.
केंद्रीय खुफिया विभाग से मिली जानकारी के बाद राज्य प्रशासन ने तटीय जिला पुलिस को तटीय सुरक्षा मजबूत करने के निर्देश दे दिए हैं. पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि बांग्लादेश से आने वाले जहाज अथवा मछली पकड़ने वाली नावों पर पुलिस कडी निगरानी रखे. वर्तमान में सुरक्षा के लिहाज से कोस्ट गार्ड, बीएसएफ आदि निगरानी बढ़ा रहे हैं. न केवल जल मार्ग ही, बल्कि तटीय इलाके आदि पर भी सतर्कता बढा दी गई है. राज्य के तटीय जिलों में 14 तटीय थाने हैं. पुलिस ने 157 किलोमीटर लंबी तट रेखा पर निगरानी बढ़ायी है.
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने उन इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है, जहां से बांग्लादेश की सीमा लगती है. जिन क्षेत्रों में ताड़बंदी नहीं की गई है और खुली सीमा है, वहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. लामडिंग डिवीजन में बदरपुर स्टेशन, अलीपुरद्वार डिवीजन में न्यू मयनागुड़ी से न्यू दोमोहनी स्टेशन तथा कटिहार डिवीजन में हल्दीबाड़ी स्टेशन के इलाकों में सुरक्षा मजबूत की गई है. ये इलाके काफी संवेदनशील माने जाते हैं. यहां बांग्लादेश की सीमा लगती है.अत: बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने वाले आतंकवादियों के लिए यह रास्ता सुरक्षित माना जाता है. यहां सुरक्षा अधिकारी छोटी से छोटी चीज पर नजर बनाए हुए हैं. लामडिंग डिवीजन के सिलचर और कटाखल सेक्शन के बीच ट्रॉली से निरीक्षण किया जा रहा है.
हल्दीबाड़ी जीरो प्वाइंट से हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन तक कड़ी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यह क्षेत्र तो बांग्लादेश सीमा के बिल्कुल ही करीब है. यहां संयुक्त बलों को 24 घंटे विशेष निगरानी रखने के लिए कहा गया है. इसके अलावा स्टेशन पर खोजी कुत्तों से संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है.