पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खेला करेंगी या नहीं, परंतु सूत्र बता रहे हैं कि भाजपा की ओर से एक बड़ा खेला किया जा सकता है. यूं तो चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने बयानों में खेला करने की बात करती है, जो बीजेपी पर भारी पड़ जाती है. लेकिन इस बार बीजेपी का कुछ ऐसा प्लान तैयार है जो बंगाल चुनाव की दशा और दिशा भी बदल सकता है.
पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल में ही है. उधर कांग्रेस के पश्चिम बंगाल के धुरंधर नेता अधीर रंजन चौधरी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रहे हैं. हालांकि प्रधानमंत्री और अधीर रंजन चौधरी की मुलाकात का कुछ पता नहीं चला है, परंतु अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से कहा है कि पश्चिम बंगाल के बांग्ला भाषी लोगों को भाजपा शासित राज्यों में बांग्लादेशी कहकर उनका शोषण और उत्पीड़न किया जा रहा है. मैंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि तुरंत ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रदेश सरकारों को सजग और सतर्क किया जाए व अधिक से अधिक संवेदनशील बनाया जाए.
राजनीतिक हलकों में अधीर रंजन चौधरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात को राजनीतिक नफा और नुकसान के तौर पर देखा जा रहा है. राजनीतिक पंडितों का मानना है कि अधीर रंजन चौधरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनाव से पूर्व मुलाकात कोई साधारण बात नहीं है. निश्चित रूप से दोनों नेता किसी प्लानिंग पर काम कर रहे हैं.
हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा को इससे कोई लाभ होने वाला नहीं है. क्योंकि अधीर रंजन चौधरी इधर से उधर हुए भी तो वह भाजपा को वोट नहीं दिलवा पाएंगे. हालांकि अधीर रंजन चौधरी ने इस तरह की कोई बात नहीं की है और उन्होंने बंगाल में घुसपैठिए के मुद्दे पर बांग्ला भाषी लोगों का उत्पीड़न रोकने के लिए प्रधानमंत्री से कदम उठाने की मांग की है.
आज कोलकाता में अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर जमकर हमला किया और कहा कि अप्रैल में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. इस बार बंगाल के लोगों ने भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठ के खिलाफ सरकार बदलने का मन बना लिया है. यहां के लोगों को विकास, विरासत और गरीब कल्याण की एक मजबूत सरकार चाहिए, जो केवल बीजेपी ही दे सकती है.
उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए कहा कि आज 30 दिसंबर का दिन सभी भारतीयों के लिए गौरव का दिन है. आज ही के दिन 1943 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में पहली बार आजाद भारत का झंडा फहराया था. जब हम आज को देखते हैं तो पश्चिम बंगाल के लिए 30 दिसंबर से लेकर अप्रैल तक का समय काफी महत्वपूर्ण है. टीएमसी के 15 वर्षों के शासनकाल में बंगाल को भय, भ्रष्टाचार ,कुशासन और घुसपैठ के अलावा कुछ नहीं मिला है.
अमित शाह ने प्रदेश के लोगों से वादा किया कि 15 अप्रैल 2026 के बाद जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी तब बंग गौरव, बंग संस्कृति और उसके पुनर्जागरण की भाजपा शुरुआत करेगी. अमित साह ने कांग्रेस और वाम मोर्चा पर भी प्रहार किया और कहा कि बंगाल में कांग्रेस पार्टी शून्य पर पहुंच गई है. 34 वर्षों तक राज करने वाला सीपीएम का आज बुरा हाल हुआ है. लेकिन बीजेपी बंगाल में मुख्य विपक्षी पार्टी है. उन्होंने कहा कि 2024 में भाजपा ने 39% वोट हासिल किया. 2026 में हम यहां पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.
