December 26, 2024
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

‘बड़ा दिन’ पर उमड़ा बंगाल सफारी में पिकनिकरों का सैलाब!

आज क्रिसमस है. ईसा मसीह के जन्मदिन को सिलीगुड़ी से लेकर देश और विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में स्थित विभिन्न चर्चों को सजाया गया है. आज के दिन को बड़ा दिन के रूप में भी जानते हैं. सिलीगुड़ी में बहुत से लोग बड़ा दिन सेलिब्रेट करने के लिए पार्कों और आसपास के इलाकों में जाते हैं और बड़ा दिन सेलिब्रेट करते हैं.

सिलीगुड़ी में आज सूर्य सेन पार्क में भी लोगों की काफी भीड़ देखी गई. लेकिन सबसे ज्यादा आकर्षण बंगाल सफारी पार्क रहा. यहां पिकनिकरों का मेला लगा रहा. बंगाल सफारी में पिकनिक मनाने के लिए सिलीगुड़ी ही नहीं बल्कि सिलीगुड़ी के आसपास के इलाकों से काफी संख्या में स्त्री पुरुष और बच्चे आए. बंगाल सफारी जाने के लिए कई लोग सिटी ऑटो और टोटो का इंतजार करते मिले.

खबर समय के विभिन्न संवाददाताओं ने सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाकों से क्रिसमस डे को मनाने के लिए घर से निकले लोगों से पूछताछ की तो उनमें से अधिकतर ने बताया कि वे सभी बंगाल सफारी पार्क जा रहे हैं क्योंकि नजदीक में बंगाल सफारी पार्क ही है हालांकि कई लोगों ने सजेशन पार्क जाने की भी बात बताई नोखा घाट फुलवारी जलपाई मोड हाशमी चौक विधान मार्केट सेवक मोड एयर व्यू मोर व्हाट्सएप चालू हुआ जाने वाली गाड़ियों मैं लोगों की काफी भीड़ देखी गई लाल सफारी जाने के लिए बहुत से लोग सिटी ऑटो अथवा फोटो का सहारा ले रहे थे

हालांकि बंगाल सफारी जाने के लिए कोई सीधी यात्री सेवा उपलब्ध नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *