July 23, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

बदल रहा है सिलीगुड़ी! गौतम देव की हो रही तारीफ!

सेवक रोड स्थित प्लैनेट मॉल पर हथौड़े चलने की घटना के बाद शहर में कानून एवं व्यवस्था के प्रति लोगों का एक भरोसा बना है. लोगों की यह भ्रांति दूर हुई है कि सिलीगुड़ी नगर निगम अपनी कार्रवाई में पक्ष विपक्ष का ध्यान रखती है. यही कारण है कि शहर के विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के लोगों ने सिलीगुड़ी नगर निगम और मेयर गौतम देव की कार्रवाई का समर्थन किया है. और उम्मीद जताई है कि सिलीगुड़ी शहर अवैध निर्माण से मुक्त होगा.

कदाचित अशोक भट्टाचार्य के बाद सिलीगुड़ी को एक ऐसा मेयर मिला है, जो धीरे-धीरे सिलीगुड़ी की जनता में एक भरोसा बना रहा है. सिलीगुड़ी की जनता ने देखा है कि आज सड़कों की हालत किस तरह बदली है. रोड लाइट से लेकर स्ट्रीट लाइट, बिजली के नए पोल, अंडरग्राउंड केबलिंग, शहर में ट्रैफिक की स्थिति में सुधार, टोटो को लेकर एस एम सी की नई रणनीति तो है ही, इसके साथ ही अतिक्रमण मुक्त होते सिलीगुड़ी शहर के लिए अगर किसी एक व्यक्ति को श्रेय देना हो , तो गौतम देव को यह श्रेय मिलना चाहिए.

कम से कम सिलीगुड़ी के नागरिकों का यही मानना है. बहुत से नेता चुनावी नफा नुकसान को देखकर रणनीति बनाते हैं. जब गौतम देव ने सिलीगुड़ी को अतिक्रमण मुक्त करने का बीड़ा उठाया तो उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी नाराज हो गए. यहां तक कि उनकी ही पार्टी में कुछ पार्षद उनके खिलाफ हो गये. इस कदम की राजनीतिक स्तर पर काफी आलोचना की गई. विभिन्न दलों ने सिलीगुड़ी नगर निगम की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए जनता में भुनाया भी.

क्योंकि एस एम सी के इस कदम से दुकान, मकान, बाजार और लोगों की रोजी रोटी पर ग्रहण लगना शुरू हुआ था. चंपासारी से लेकर जलपाई मोड तक काफी विरोध हुआ. लेकिन गौतम देव के कदम नहीं रुके. गौतम देव ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चाहे वह कोई भी हो.आज जब प्लैनेट मॉल जैसे बिग बाजार के अवैध निर्माण टूटे तो लोगों को विश्वास हो गया कि गौतम देव केवल घोषणाएं नहीं करते हैं, बल्कि उसे करके दिखाते भी हैं.

सेवक रोड पर स्थित प्लेनेट मॉल में तोड़फोड़ की घटना शहर के बिल्डर्स, डेवलपर्स और नागरिकों को सचेत भी करती है. अगर भविष्य में आपने बिल्डिंग प्लान के हिसाब से काम नहीं किया तो लेने के देने पड़ सकते हैं. अगर शहर के नागरिक मकान बनाते समय सरकारी भूमि का अतिक्रमण करते हैं तो उन्हें भविष्य में काफी पछताना पड़ सकता है.प्लैनेट मॉल की घटना सिलीगुड़ी और आसपास में स्थित अन्य मॉल मालिकों को भी सचेत करती है. चाहे छोटे लोग हों या बड़े लोग, कानून सबके लिए बराबर होता है और कानून का पालन करना हर किसी की जिम्मेदारी होती है.

प्लैनेट मॉल पर सिलीगुड़ी नगर निगम की कार्रवाई को लोग उचित बता रहे हैं. इसका दूरगामी असर पड़ना तय है. 2026 में प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होना है. उससे पहले गौतम देव सिलीगुड़ी शहर की छवि बदल देना चाहते हैं. सिलीगुड़ी को लेकर उनकी कई योजनाएं हैं. इनमें शहर का सौंदर्यीकरण मुख्य है. शहर की साफ सफाई और प्रदूषण मुक्त के लिए लाखों रुपए खर्च करके कचरा प्रबंधन तकनीके लगाई गई है.सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के सहयोग से सिलीगुड़ी नगर निगम सिलीगुड़ी शहर में संपर्क सड़कों के निर्माण के साथ ही मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण भी करवा रही है. वर्धमान रोड पर बन रहे फ्लाईओवर का काम समाप्ति की ओर अग्रसर है. इसके लिए मेयर गौतम देव ने व्यक्तिगत तौर पर काफी भाग दौड़ भी की थी.

गौतम देव का प्रत्येक शनिवार को प्रसारित होने वाला कार्यक्रम टॉक टू मेयर सुपर हिट साबित हुआ है. अपने इस कार्यक्रम की बदौलत मेयर ने सिलीगुड़ी के अनेक नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया है. इस कार्यक्रम की 100 शृंखला पार कर चुकी है. यह कार्यक्रम गौतम देव के करियर में मील का पत्थर साबित हुआ है. सिलीगुड़ी में पेयजल समस्या के समाधान के लिए मास्टर प्लान लाना, पार्किंग की समस्या का स्थाई समाधान, महामारी के समय शहर के लोगों के बीच जाकर उनका हाल जानना और आवश्यक प्रबंधन, स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान खोजना, मलेरिया मच्छर उन्मूलन, शहर के निचले इलाकों में जल भराव की समस्या के समाधान का मार्ग तलाश करना, इत्यादि विभिन्न कार्यो अथवा योजनाओं का श्रेय गौतम देव को दिया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *