अगर आप रात के समय वर्धमान रोड से गुजरते होंगे तो यहां बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के लिए मजदूर और कारीगरों को काम करते जरूर देखा होगा. लोक निर्माण विभाग ने तो पहले ही अपना काम लगभग पूरा कर लिया है. अब रेलवे के द्वारा इस काम में तेजी लाई गई है. कारीगर रात में फ्लड लाइट की रोशनी में काम कर रहे हैं.
सिलीगुड़ी नगर निगम और रेलवे अधिकारियों के बीच बैठक तथा विवाद के निपटारे के बाद रेलवे की ओर से काम में तेजी लाई गई है. जनवरी महीने में नियत समय पर फ्लाईओवर का उद्घाटन हो सके, रेलवे के द्वारा काम पूरा करने की भरसक कोशिश की जा रही है. इसके लिए कारीगर और मजदूरों को रात्रि पाली में लगाया गया है तथा रेलवे के द्वारा सभी संसाधन जुटाए जा रहे हैं.
सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा वर्धमान रोड फ्लाईओवर वास्तव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक परिकल्पना थी, जो अब साकार हो रही है. मेयर गौतम देव ने इसके लिए काफी भाग दौड़ की थी. उन्होंने रेलवे अधिकारियों के साथ कई बार वार्ता भी की. आरंभ में तो रेलवे अधिकारियों ने सिलीगुड़ी नगर निगम की अपील पर कोई ध्यान नहीं दिया. लेकिन बाद में ऊपरी हस्तक्षेप के बाद रेलवे तैयार हुआ और निगम तथा रेलवे के बीच आपसी विवादों को दूर करते हुए इस कार्य को तेजी से अंजाम देने का फैसला किया.
पिछले कई दिनों से यहां रात दिन काम चल रहा है. राज्य लोक निर्माण विभाग की ओर से भी फिनिशिंग का काम चल रहा है. वर्तमान में वर्धमान रोड फ्लाईओवर अब अपने अंतिम चरण से गुजर रहा है. लोक निर्माण विभाग के द्वारा रेलिंग तथा अन्य छोटे कार्य किए जाने हैं, जो शुरू हो चुका है, तो दूसरी तरफ रेलवे के भाग वाला कार्य भी तेजी से संपन्न हो रहा है.
वर्तमान में पूरा फ्लाईओवर एक विशेष लुक में नजर आता है. जैसे-जैसे यह फिनिशिंग की ओर बढ़ रहा है, फ्लाईओवर का लुक भी खिलने लगा है. मेयर गौतम देव ने कहा है कि फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद उसे एक विशेष बंबईया टच दिया जाएगा. आपको बता दें कि फ्लाईओवर शुरू होने के बाद यातायात समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी.
अगले महीने इस फ्लाईओवर को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. जिस तरह की सिलीगुड़ी नगर निगम की योजना है, उसके अनुसार यह फ्लाईओवर मुंबई जैसे शहरों के फ्लाईओवर की तरह ही लुक देंगे और इस तरह की आधुनिकता और उपयोग के लिए समर्पित होंगे. इससे सिलीगुड़ी शहर का लुक भी बदल जाएगा. हमारा शहर आधुनिक दिखेगा. इस फ्लाईओवर के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने फंड उपलब्ध कराया है.
अगर एक शब्द में कहे तो वर्धमान रोड फ्लाईओवर सिलीगुड़ी के लिए एक महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है, जो यातायात को सुगम बनाने के साथ ही सिलीगुड़ी शहर के सौंदर्य को बढ़ाएगा. सिलीगुड़ी के लोग काफी समय से इस फ्लाईओवर के शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
इस फ्लाई ओवर का काम पूरा करने के लिए मेयर गौतम देव की ओर से 2025 में कई डेड लाइन घोषित किए गए थे. लेकिन नियत समय तक यह काम पूरा नहीं हो सका और अब जनवरी महीने में यह न केवल पूरा ही होगा, बल्कि यातायात के लिए सार्वजनिक भी कर दिया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कर कमलों से फ्लाईओवर का उद्घाटन होगा.
