पिछले कुछ दिनों से उत्तर बंगाल की बांग्लादेश से लगती विभिन्न सीमाओं पर तनाव बना हुआ है. बीएसएफ और बीजीबी के बीच कई बार झड़पें भी हो चुकी हैं. भारतीय सीमा सुरक्षा बल को बाड़ लगाने में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. उच्च स्तरीय बैठक भी चल रही है. इस बीच बांग्लादेश के द्वारा सीमा पर अपनी सेनाओं की तैनाती बढ़ा दी गयी है. यह भी खबर आ रही है कि बांग्लादेशी सेना सीमा पर मिट्टी काटकर बंकर बना रही है. तो क्या बांग्लादेश भारत के साथ तनाव को युद्ध में बदल देना चाहता है?
बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जसीमुद्दीन ने विदेश मंत्रालय में भारतीय उच्चायुक्त पी वर्मा के साथ बैठक में सीमा तनाव को लेकर चिंता व्यक्त की है. बांग्लादेश ने यह आरोप लगाया था कि भारत समझौते का उल्लंघन कर भारत बांग्लादेश सीमा पर पांच स्थानों पर ताड़बंदी की कोशिश कर रहा है. इस मुद्दे को लेकर बांग्लादेश की नाराजगी सामने आ चुकी है.
बीएसएफ को कांटेदार तार की बाड़ लगाने के काम में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश कई बार बाधा दे चुका है. पिछले कुछ दिनों से चली आ रही तनातनी की घटनाओं के बीच पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय का यह बयान सुर्खियों में है कि बांग्लादेश सरकार योजनाबध्द तरीके से भारत के साथ युद्ध करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा है कि अगर भारत अपनी सीमा पर कटीले तार लगा रहा है तो इसमें बांग्लादेश को क्यों आपत्ति है? उनका बयान एक तरह से सही भी है. क्योंकि भारत अपनी धरती पर कुछ भी कर सकता है. इसमें बांग्लादेश को ऐतराज़ करने का कोई अधिकार नहीं है.
पिछले दिनों भारत और बांग्लादेश दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों के बीच उस समय तनाव पैदा हो गया था, जब बीजीबी ने मालदा जिले में भारत बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने पर आपत्ति जताई. इसके बाद काम को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था. दक्षिण दिनाजपुर जिले में भी बीजीबी ने सीमा सुरक्षा बल द्वारा बाड़ लगाने के काम पर आपत्ति जताई है. मैखिली गंज प्रखंड के तीनवीघा गलियारे से सटे इलाके में खुली सीमा पर कटीले तार की बाड़ लगाने को लेकर भी दोनों देश के सीमा सुरक्षा बल में काफी बहस छिड़ गई थी. इन घटनाओं से पता चलता है कि बांग्लादेश की मंशा क्या है.
एक तरफ तो दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के बीच उच्च स्तरीय बैठक चल रही है तो दूसरी तरफ बांग्लादेश सीमा पर अतिरिक्त बीजीबी सैनिकों को तैनात कर रहा है .भारत ने भी सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों की संख्या बढ़ा दी है. इस बीच बांग्लादेश में विभिन्न स्थानों पर बकरों के खोदे जाने की भी खबरें आ रही है. सूत्र बता रहे हैं कि बीजीबी सीमा पर मिट्टी काट रही है और बंकरों का निर्माण कर रही है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या बांग्लादेश की यूनुस सरकार भारत के साथ युद्ध की कोई नई योजना बना रही है?
इसमें कोई शक नहीं है कि पिछले कुछ दिनों से घुसपैठ की घटनाओं में वृद्धि हुई है. भारतीय सीमा सुरक्षा बल आए दिन बांग्लादेशी नागरिकों और असामाजिक तत्वों की धर पकड़ कर रहे हैं. सीमा पर तनाव व्याप्त है. सीमा पर रहने वाले नागरिक भी इस बात को मानते हैं.हालांकि ऊपरी तौर पर शांति दिख रही है. अब देखना होगा कि भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा पर चल रही तनातनी दूर होती है या नहीं. फिर इसका अंजाम क्या होगा,यह सभी जानते हैं.