सिलीगुड़ी में रहने वालों के लिए यह जरूरी खबर है। दुर्गा पूजा से पहले पश्चिम बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (WBSEDCL) ने प्री पूजा मेंटेनेंस शेड्यूल जारी किया है। इस शेड्यूल के अनुसार सिलीगुड़ी टाउन डिविजन के अंतर्गत आने वाले 12 फीडरों में बिजली की आपूर्ति निर्धारित तिथियों पर सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बंद रहेगी। मेंटेनेंस का उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इस दौरान बिजली कटौती अलग-अलग तारीखों पर की जाएगी, जिससे आम जनता को समय से इसकी जानकारी हो सके और वे पूर्व योजना बना सकें।
मेंटेनेंस शेड्यूल की शुरुआत 27 जुलाई 2025 को T.B. Hospital फीडर से होगी, जहां से जुड़े इलाकों में सेवोक रोड इस्कॉन मोड़ , Bidhan Market,पंजाबी पारा , ashrampara Amtala Club, Darjeeling More, Fulbari Road, Jewel Athletic Club आदि शामिल हैं।
इसके बाद 29 जुलाई और 19 अगस्त को Ujanu फीडर में कटौती होगी, जिसमें Shivnagar, Hill Cart Road के दोनों तरफ़, सिलीगुड़ी जंक्शन , बर्निंग घाट ,प्रधाननगर , Bhagajatin colony, Nivedita road,गुरुंग बस्ती Patharghata Road,science city,prabahan nagar, Himachal vihar, Uttarayon Township जैसे इलाके प्रभावित रहेंगे।
31 जुलाई और 4 सितंबर को Purba Karaibari फीडर के अंतर्गत Majua, Debidanga Bazar, Milan More, Gulma, Pabitranagar,DJ More Bottola, Gulma इलाकों में बिजली बंद रहेगी।
2 और 21 अगस्त को Housing Board फीडर के तहत Eastern Bypass Road,Pipeline,bsf road ,Salugara,Raj Fapri, praksh nagar, Bhanu Nagar, Netaji Nagar, Don Bosco Road, Siliguri Regulated Market, ig office, champasari More,bhaktinagar traffic ps,sevoke TOP प्रभावित रहेंगे।
3 और 31 अगस्त को Siliguri फीडर से जुड़ी जगहों जैसे COSMOS, Haiderpara, Durganagar, ITi Road,Iskcon Road, Jyotinagar, Lala Rajpat Rai Road, ektiasal Hat, Bhaktinagar PS क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
वहीं 6 और 10 सितंबर को Salbari फीडर के अंतर्गत Salbari, Gulma Tea Garden, New Chamta Tea Estate, Pintail Village, Sukna Tea Garden,SIT, मेथीबाड़ी, pradhannagar ps जैसे इलाके शामिल होंगे।
8 और 26 अगस्त को Deshbandhupara फीडर में Dada bhai club , goshala road, sabji खेत,yma club,Surya Sen Colony, indoor stadium, NTS more, millanpally bharat Nagar, NJP railway station क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
10 और 7 सितंबर को Jhankar फीडर के तहत burdwan road, Jhankar More, paramount Hospital, Mahabir Sthan, sp mukherjee road,khalpara TOP , Gandhi maidan,tumalpara , jhankar more- airview more- seth srilal market , sf road near siliguri ps इलाकों में बिजली गुल रहेगी।
इसके अलावा Tinbatti सब स्टेशन में (12 और 28 अगस्त) को बिजली गुल रहेगी इनमे नौकाघाट मोड़ से झंकारमोड़,sf road, uttarkanya, laketown,shaktigarh रोड 1-11 शामिल है
वही(14 अगस्त और 2 सितंबर) rabindranagar के अन्तर्गत atul prasad sahani, sanghati more , ashighar more, sukantapally, bhabesh more, netaji पल्ली, इतियादी इलाकों में बिजली गुल रहेगी
dabgram (17 अगस्त और 14 सितंबर) के अंतर्गत भोला मोड़,pc मित्तल,ambika nagar, nhpc, kamrangaguri, bhalobasa मोर इत्यादि
तथा Subhashpally फीडर (24 अगस्त और 13 सितंबर) के अंतर्गत आने वाले कई इलाकों जैसे netaji subhash road, bandhab sangha, khelaghar more , bagrakot, siliguri district हॉस्पिटल ,siliguri कोर्ट ,smc office,head post office में भी बिजली आपूर्ति में व्यवधान रहेगा। इनमें Netaji Road, Dabgram Women’s College, Telephone Exchange Road, NHPC Colony, Bholanathpara, Siphai Para, Shantipara जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं।
WBSEDCL की ओर से निवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे शेड्यूल के अनुसार अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करें और विभाग को सहयोग दें। यह जरूरी मेंटेनेंस कार्य दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्योहार के दौरान निर्बाध बिजली सेवा देने के लिए किया जा रहा है। किसी भी तरह की जानकारी के लिए ज़ोनल ऑफिस, सिलीगुड़ी से ईमेल पर संपर्क किया जा सकता है।
Uncategorized
बिजली रहने वाली है गुल! देखिए आपके इलाके में कब होगी कटौती – पूजा से पहले बिजली मेंटेनेंस का शेड्यूल जारी
बिजली रहने वाली है गुल! देखिए आपके इलाके में कब होगी कटौती – पूजा से पहले बिजली मेंटेनेंस का शेड्यूल जारी
- by Ryanshi
- July 25, 2025
- 0 Comments
- 1 minute read
- 42 Views
- 20 hours ago