बिहारी कल्याण मंच में घमासान : अत्रि शर्मा ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफ़ा
सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अधिवक्ता श्री अत्रि शर्मा ने तत्काल प्रभाव से आज बिहारी कल्याण मंच, सिलीगुड़ी के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया।
अपने त्यागपत्र में श्री शर्मा ने लिखा है कि यह निर्णय उन्होंने अपने व्यक्तिगत कारणों और कुछ परिस्थितियों के चलते लिया है, जो उन्हें संगठन के हित में नहीं प्रतीत होते। उन्होंने यह भी कहा कि वह अब इस पद पर बने रहना उचित नहीं समझते।
त्यागपत्र में उन्होंने मंच के सभी सदस्यों और सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री शर्मा ने लिखा:
“मैं संगठन के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूँ। मैं आशा करता हूँ कि संगठन अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल होगा और समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान करता रहेगा।”
श्री शर्मा ने जाने-अनजाने में उनके द्वारा हुई किसी भी त्रुटि के लिए मंच के सदस्यों से क्षमा भी मांगी है।
हालांकि इस विषय पर अत्री शर्मा जी ने यह मंच की निजी विषय है कह कर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि इस इस्तीफे की मुख्य वजह संस्था को परिचालित करने वाले कुछ मुख्य व्यक्तियों के अनावश्यक हस्तक्षेप और उनसे नीतिगत विरोध है।
बिहारी कल्याण मंच, सिलीगुड़ी उनके नेतृत्व में सामाजिक सेवा, सांस्कृतिक गतिविधियों और सामुदायिक एकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करता रहा है। इस इस्तीफे के बाद संगठन आगे क्या कार्यवाही करता है इस पर हमारी नजर बनी रहेगी।