November 15, 2024
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

बुधवार से सिलीगुड़ी का मौसम साफ हो जाएगा!

यह कितनी बड़ी विडंबना की बात है कि एक तरफ सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल, पहाड़,सिक्किम और राजस्थान जैसे राज्यों में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है तो दूसरी तरफ यूपी, बिहार व उड़ीसा में भीषण गर्मी और लू से 118 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तरप्रदेश में बलिया जिले से 3 दिन में 54 लोगों की लू से मौत हुई है.यहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच चुका है. सिलीगुड़ी में रह रहे लोगों को मौसम के इस खेल पर जरूर आश्चर्य हो रहा होगा!

सिलीगुड़ी और पहाड़ी इलाकों में पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. सबसे ज्यादा भीषण त्रासदी सिक्किम में हुई है. वहां भूस्खलन और बाढ़ के कारण जान-माल को नुकसान पहुंचा है. बाढ़ और भूस्खलन के बीच फंसे 3000 से ज्यादा पर्यटकों को बचाया गया है. सिलीगुड़ी में आज सुबह से ही लोगों को लगातार बारिश का सामना करना पड़ा. जिस वजह से काम पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां स्कूल भी खुल चुके हैं. बच्चों को भी स्कूल जाने में तकलीफ का सामना करना पड़ा.

लगातार बारिश के कारण सिलीगुड़ी के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. यह बारिश आगे भी जारी रह सकती है. जलपाईगुड़ी जिले के मौसम विभाग के मौसम विशेषज्ञ गोपीनाथ राहा की माने तो अभी सिलीगुड़ी के लोगों को 3 दिनों तक लगातार बारिश का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि सिलीगुड़ी में 3 दिनों में जमकर बारिश हो सकती है. उसके बाद यहां का मौसम साफ होगा. इसी तरह पहाड़ में दार्जिलिंग और कालिमपोंग जिले में चक्रवाती बारिश का अनुमान लगाया गया है. वहां भूस्खलन जैसी प्राकृतिक घटनाएं भी हो सकती हैं.

मौसम विभाग की अधिसूचना में बताया गया है कि रविवार से दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कालिमपोंग, अलीपुरद्वार ,कूचबिहार ,उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिले में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिले में मंगलवार को भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. यहां आंधी और बिजली गिरने जैसी घटनाएं भी देखी जा सकती हैं. दार्जिलिंग और कालिमपोंग जिले में चक्रवात के कारण लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है.

जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार तथा कूचबिहार जिले में मौसम विभाग ने मंगलवार तक के लिए लाल निशान दिया है जिसका मतलब यह होता है कि यहां मूसलाधार बारिश होगी और जानमाल को भी नुकसान हो सकता है.जबकि उत्तर दिनाजपुर तथा दक्षिण दिनाजपुर जिले के लिए मंगलवार तक पीला संकेत जारी किया गया है. इस तरह से सिलीगुड़ी और आसपास के जिले के लोगों को अभी कम से कम 3 दिनों तक मौसम साफ रहने का इंतजार करना पड़ सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *