May 9, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने शुरू किया साइबर वॉर, झांसे में न आएं लोग!

भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान घुटनों पर आ चुका है. ऐसे में पाकिस्तान ने भारत और भारत में रहने वाले लोगों में ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित तथ्यों से छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया पर प्रकाशित करने, भारतीयों में गलतफहमी पैदा करने, धर्म के नाम पर भड़काने, लोगों का बैंक अकाउंट खाली करने और भारत के नौजवानों को गुमराह करने के लिए साइबर वॉर शुरू कर दिया है. ऐसे में भारत के लोगों को सोच समझ कर अपने मोबाइल का इस्तेमाल करना चाहिए और अज्ञात लिंक अथवा वीडियो वाले ऐप को डाउनलोड करने से बचना चाहिए. पाकिस्तान के किसी भी झांसे में नहीं आने की सलाह दी जा रही है.

आपको याद होगा कुछ दिन पहले पाकिस्तान द्वारा डिफेंस वेबसाइट को हैक करने की खबरें जारी की गई थी. ऐसे में भारत के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. पाकिस्तान भारत से दो दो हाथ तो कर नहीं सकता, लेकिन पाकिस्तान की जैसी फितरत है, उसके अनुसार हो सकता है कि आम लोगों पर साइबर अटैक तेज कर दे. ताकि आप पाकिस्तान के साइबर हमले से सुरक्षित बच सके, इसके लिए यहां पांच तरीके बताए जा रहे हैं, जिन्हें आप ध्यान में रख सकते हैं. हमेशा अपना पासवर्ड मजबूत रखें. आसान पासवर्ड तक पहुंचना आसान होता है. लेकिन जटिल और उलझाने वाले पासवर्ड आपकी सुरक्षा करेंगे.

आपको नकली ईमेल अथवा मैसेज भी भेजा जा सकता है. इसमें गुमराह करने वाली बातें हो सकती है. जैसा कि इन दिनों साइबर अपराधी कर रहे हैं. पाकिस्तान के द्वारा इस तरह के मैसेज और ईमेल एक सोची समझी योजना के तहत भेजे जा सकते हैं. इनमें वायरस छिपा हो सकता है, जो आपके मोबाइल और कंप्यूटर दोनों को ही हैक कर सकता है. इसलिए कोई भी अनजान लिंक या ईमेल पर क्लिक न करें.

आप हमेशा अपने मोबाइल लैपटॉप और ऐप्स में अपडेट की प्रक्रिया जारी रखें. अपडेट करते समय ध्यान रखें कि सिर्फ नए फीचर्स ही नहीं बल्कि पुरानी सुरक्षा खामियों को भी ठीक किया जाता है. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो साइबर अपराधियों के द्वारा पुराने बगस का फायदा उठाया जा सकता है. वर्तमान परिस्थितियों में आप किसी भी तरह के लालच में ना आए और सार्वजनिक स्थानों पर फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल न करें. ऐसे में आपका पर्सनल डेटा चोरी होने का खतरा रह सकता है.

आप हमेशा अपने टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन रखें. कभी-कभी पासवर्ड का तोड़ साइबर हमला करने वाले निकाल लेते हैं. लेकिन टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन आपकी सुरक्षा कर सकती है. मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान का सोशल मीडिया इस समय भारत के खिलाफ एक कैंपेन चला रहा है. इसका उद्देश्य गलतफहमी पैदा करना, लोगों को सच्चाई से दूर रखना और भारत में पैनिक पैदा करना है. ऐसे में सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही ऐसी सूचनाओं और अफवाहों से बचे.

अब आपको बताते हैं कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद आपके खिलाफ कौन-कौन सी नई चालें चली है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दावा किया था कि भारतीय जवानों को एयर स्ट्राइक के समय हिरासत में ले लिया गया. यह पूरी तरह झूठ है. इसी तरह से पाकिस्तानी सोशल मीडिया के द्वारा यह दुष्प्रचार किया गया कि पाकिस्तान आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भावलपुर के नजदीक भारतीय राफेल जेट को मार गिराया. सच्चाई यह है कि पाकिस्तान के द्वारा जो तस्वीर जारी की गई है, वह 2021 की है, जब पंजाब के मोगा में एमआईजी-21 क्रैश हुआ था.

इस समय पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ चलाया जा रहा है, जो गलतफहमी पैदा करता है. यह फेक न्यूज़ भारतीयों का मनोबल गिराने के लिए चलाया जा रहा है. ऐसे में ऐसी खबरों को गंभीरता से नहीं ले और ना ही उस पर भरोसा करें. इस समय पाकिस्तान के द्वारा सोशल मीडिया पर ऐसे फेक वीडियोज चलाए जा रहे हैं, जिनका ऑपरेशन सिंदूर से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है. पाकिस्तान के द्वारा यह दिखाया गया कि पाकिस्तान एयर फोर्स ने श्रीनगर एयर बेस को टारगेट किया है. जबकि जो वीडियो जारी किया गया था, वह खैबर, पाकिस्तान का 2024 का है. जिसका कश्मीर और फौजी कार्रवाई से कोई संबंध नहीं है.

आने वाले समय में पाकिस्तान प्रायोजित ऐसे फेक वीडियोज और तथ्यहीन न्यूज़ ज्यादा से ज्यादा चलाए जा सकते हैं. दूसरी ओर भारत के खिलाफ पाकिस्तान के द्वारा साइबर अटैक और तेज हो सकते हैं. इसलिए पाकिस्तान के किसी भी प्रोपेगेंडा से बचने के लिए तथा अपनी पसीने की कमाई की सुरक्षा के लिए यह खबर आपके लिए जानना और महत्वपूर्ण निर्देशों का पालन करना काफी महत्वपूर्ण है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *