January 4, 2026
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

सिलीगुड़ी के निकट किस स्थान पर ₹55 प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा?

भारत में पेट्रोल की कीमत टैक्स के कारण अलग-अलग शहरों में अलग-अलग है, जो न्यूनतम ₹100 से लेकर 106 रुपए प्रति लीटर चल रहा है. सिलीगुड़ी में यह कीमत ₹100 प्रति लीटर से अधिक है. लेकिन वहीं सिलीगुड़ी के निकट भारतीय सीमा से लगते भूटान की भूमि पर स्थित पेट्रोल पंपों पर ₹55 पर प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है.इसके कारण इन इलाकों में पेट्रोल भरवाने के लिए भारतीय गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें दिख रही हैं. इससे राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी राजस्व में भारी नुकसान हो रहा है

इन इलाकों में वाहन चालक अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के बाद ही भारत की सीमा में प्रवेश करते हैं. बहुत से ऐसे भी वाहन चालक हैं जो दूर-दराज के क्षेत्रों से यहां पेट्रोल भरवाने के लिए आते हैं. आमतौर पर ऐसे वाहन चालक भूटानी सीमा के निकट क्षेत्रों में ट्रांसपोर्ट के कार्य में लगे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश वाहन चालक भूटानी क्षेत्र के पेट्रोल पंपों से ही तेल भरवाते हैं, लेकिन उन्हें कोई रोकता टोकता नहीं है. इन सीमावर्ती इलाकों में सस्ता भूटानी पेट्रोल की खरीद बिक्री का धंधा तेजी से फल फूल रहा है.

सिलीगुड़ी के निकट बानरहाट, चामूरची आदि इलाके भूटान सीमा के निकट स्थित हैं. यहां भारतीय व्यापार भी होता है. भूटान से अनेक नागरिक यहां आते हैं. भारत और भूटान के बीच कोई दीवार नहीं होने से इसका लाभ वाहन चालको के साथ-साथ नागरिकों को भी हो रहा है. सूत्रों ने बताया कि चामूर्ची चेक पोस्ट पर सुबह से शाम तक भारतीय वाहनों की कतारें लगी रहती हैं, जो तेल भरवाने के लिए भूटानी पेट्रोल पंपों में जाते हैं. केवल कारोबारी ट्रक या दूसरे वाहन ही नहीं बल्कि छोटी कारों, यहां तक कि भारतीय बाइक और स्कूटर चालक भी भूटानी पेट्रोल पंप में तेल भरवाते हैं.

वहीं पर भारतीय पेट्रोल पंप भी है. लेकिन भारतीय पेट्रोल पंपों पर वाहन चालक नहीं जाते. यह पेट्रोल पंप एकदम खाली-खाली रहता है.स्थानीय लोगों ने बताया कि भूटान सीमा के निकट लगने वाले बाजार में भी अनेक भारतीय व्यापारी और दुकानदार भूटानी पेट्रोल पंप से सस्ता पेट्रोल खरीद कर थोड़े महंगे दाम पर बेच देते हैं. इससे उन्हें कम समय में अच्छी कमाई हो जाती है. यह दुकानदार भारतीय सीमा में ही दुकान लगाते हैं. इसलिए सस्ता पेट्रोल खरीदने वालों को किसी तरह की किसी बंदिश का सामना नहीं करना पड़ता है.

सिलीगुड़ी के सोमनाथ ने बताया कि वह किसी काम से नागराकाटा गया था. रास्ते में पेट्रोल खत्म हो गया. किसी ने बताया कि नजदीक में ही भूटान का सस्ता पेट्रोल मिल जाता है और इसके बाद वह सस्ता पेट्रोल लेने के लिए भूटानी पेट्रोल पंप का पता लगाता हुआ पेट्रोल पंप में चला गया. भारत से भूटान जाने वाले लोग वापसी के समय अक्सर अपनी गाड़ियों की टंकी फुल करवा लेते हैं और उसके बाद ही भारत की सीमा में प्रवेश करते हैं. बॉर्डर पार करते ही पेट्रोल की कीमत ₹55 से ₹85 हो जाती है.

एक अध्ययन से पता चलता है कि भूटान सीमावर्ती इलाकों में भारतीय पेट्रोल पंप पर तेल की बिक्री बहुत कम हो गई है. सरकार को यहां काफी घाटे का सामना करना पड़ रहा है. नागराकाटा, वानरहाट आदि इलाकों में कई पेट्रोल पंप स्थित हैं लेकिन वहां तेल की बिक्री ना के बराबर है. ऐसा नहीं है कि अधिकारियों और पुलिस को यह पता नहीं हो लेकिन सब कुछ जानते समझते हुए भी पुलिस और प्रशासनिक लोग मौन हैं. बहुत से भारतीय दुकानदारों ने भूटानी तेल बेचने का अवैध धंधा शुरू कर दिया है. कई युवा भूटानी पेट्रोल पंप से सस्ता तेल खरीद कर लाते हैं और दुकान में ₹80 से लेकर ₹85 प्रति लीटर बेचते हैं.

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर भूटानी पेट्रोल की खरीद बिक्री पर कौन लगाम लगाएगा! इसके अलावा यहां फल फूल रहा अवैध भूटानी पेट्रोल की खरीद बिक्री का धंधा कब तक रुकेगा? अगर सरकार और प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो भूटानी सीमा के इन भारतीय इलाकों में चल रहे भारतीय पेट्रोल पंप पर ताला लग सकता है! इसके लिए कौन दोषी है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *