July 19, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Accident development incident india landslide mirik Place Science sevoke siliguri Social weather उत्तर बंगाल

भूस्खलन से ठप NH-10, आज शाम तक खुलेगा रास्ता!

शुक्रवार दोपहर, राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के अंतर्गत बिरिक डाँड़ा के पास अचानक हुए भूस्खलन ने इस अहम सड़क को पूरी तरह बंद कर दिया।आज लगातार दूसरा दिन है जब इस मार्ग पर यातायात ठप है। भूस्खलन की वजह से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।हालांकि प्रशासन ने तेज़ी से काम शुरू कर दिया है। भूस्खलन स्थल पर दोनों ओर से जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं और सड़क से मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।नवीनतम जानकारी के अनुसार, अगर मौसम ने साथ दिया तो आज शाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग-10 फिर से यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *