December 11, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

सिलीगुड़ी में महिला की मौत के बाद लोगों का हंगामा! पुलिस को भी नहीं बख्शा!

सिलीगुड़ी के उत्तर शांति नगर की रहने वाली एक महिला झरना सरकार की सेवक रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में मृत्यु के बाद परिजनों ने अस्पताल से लेकर घर तक खूब बवाल काटा. परिजन इस कदर गुस्से में थे कि उन्हें शांत कराने मौके पर पहुंची पुलिस को भी नहीं बख्शा. आखिर ऐसा क्या हुआ?

पिछले कई दिनों से सिलीगुड़ी का मिजाज कुछ ठीक नहीं लग रहा है. ठंड के दिनों में भी लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है. झरना सरकार के परिजनों, पुलिस और पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के उत्तर शांति नगर में भजन सरकार अपनी पत्नी झरना सरकार और पूरे परिवार के साथ रहते थे. परिवार में सब कुछ ठीक नहीं था. पति-पत्नी में अनबन रहती थी. झरना सरकार मानसिक यंत्रणा झेल रही थी.

बताया जा रहा है कि इसका कारण पड़ोसन Mampi सरकार थी. मम्पी सरकार और भजन सरकार के बीच मधुर संबंध बन गए थे. इसके कारण ही पति-पत्नी में अक्सर कलह होती रहती थी. झरना सरकार चाहती थी कि उसका पति पराई औरत से दूर रहे. लेकिन भजन सरकार और मंपी सरकार के बीच पहले की तरह ही रिश्ते जारी रहे. कोई भी सुहागन स्त्री नहीं चाहती कि उसके पति के किसी परायी स्त्री से संबंध रहे. जब झरना सरकार पति से काफी परेशान हो गई तब उसने आत्महत्या करने का फैसला कर लिया. उसने 9 दिसंबर को जहर खा लिया.

जब झरना सरकार की हालत बिगड़ने लगी, तब परिजन उसे लेकर सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे. यहां झरना सरकार का इलाज शुरू हुआ. डॉक्टरों ने झरना सरकार को बचाने की काफी कोशिश की. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. जहर उनके शरीर में तब तक काफी फैल चुका था. हालांकि झरना सरकार के परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गई थी, जिसके कारण उनकी मौत हुई और इसी बात को लेकर अस्पताल परिसर में भी कुछ देर तक हंगामा देखने को मिला.

उधर झरना सरकार की मौत की खबर जैसे ही उत्तर शांति नगर स्थित उनके घर पहुंची, वहां झरना सरकार के परिजन और पड़ोसी तथा आसपास के लोग उत्तेजित हो उठे. उन्होंने झरना सरकार की मौत के लिए मंपी सरकार को जिम्मेदार बताया. अगर भजन सरकार और मम्पी सरकार के बीच मधुर संबंध नहीं होते तो झरना सरकार को जहर नहीं खाना पड़ता और ना ही उसे इस दुनिया से जाना पड़ता. झरना सरकार के परिजनों ने सीधे-सीधे मंपी सरकार को जिम्मेदार बताया और अपनी जान पहचान तथा पड़ोसियों को लेकर मंपी सरकार के घर पर हमला बोल दिया.

कुछ देर के लिए अफरा तफरी देखी गई. लोग इस कदर उत्तेजित थे कि झरना सरकार की मौत का बदला मंपी सरकार से लेने का इरादा करके उनके घर में घुस गए और हंगामा शुरू कर दिया. इस बीच भक्ति नगर पुलिस को सूचना दी गई तो आशीघर चौकी की पुलिस मामले को शांत करने के लिए मौके पर पहुंची. लेकिन झरना सरकार के परिजन और पड़ोसी इस कदर गुस्से में थे कि उन्होंने पुलिस की भी एक नहीं सुनी और मंपी सरकार का घर तोड़ना शुरू कर दिया

जब पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो वे लोग पुलिस से भी उलझ गए. बाद में भक्ति नगर पुलिस थाना से काफी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस मांपी सरकार, उसके पति अनिमेष सरकार, एक देवर बिजू सरकार को हिरासत में लेकर थाना पहुंची. उसके बाद ही यह मामला कुछ शांत होता नजर आ रहा है. हालांकि इलाके में अभी भी तनाव बरकरार है.इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात हैं

पुलिस ने झरना सरकार के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद झरना सरकार के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस इस मामले में सभी जरूरी कार्रवाई करेगी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *